Advertisment

Gujarat Rajkot fire: राजकोट के शिवानंद कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग, पांच मरीजों की मौत

author-image
Sonu Singh
Gujarat Rajkot fire: राजकोट के शिवानंद कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग, पांच मरीजों की मौत

राजकोट: गुजरात के राजकोट जिले में गुरुवार रात शिवानंद कोविड अस्पताल (Fire at Shivanand COVID Hospital) में भीषण आग लग गई। इस हादसे में पांच मरीजों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि एक मरीज गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि अभी तक आग लगने का कारण नहीं पता लगा है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि, इसकी वजह मशीनरी में शॉर्ट सर्किट होगा। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (CM Vijay Rupani) ने इस घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं।

Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1332147056920588291

सबसे पहले अस्पताल के ICU वार्ड में लगी आग
जानकारी के मुताबिक राजकोट में आनंद बंगला चौराहे के पास स्थित शिवानंद कोविड अस्पताल के आईसीयू वार्ड में सबसे पहले आग लगी थी। यहा हादसा गुरुवार रात करीब एक से दो बजे के बीच हुआ है। हालांकि दमकल की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया।

हादसे के बाद दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किए गए मरीज
बताया जा रहा है कि, इस कोविड अस्पताल में 33 मरीज भर्ती थे। आग लगने की घटना के बाद बचाए गए शिवानंद अस्पताल के सभी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें