Gujarat News: गुजरात में बॉलीवुड फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने गांधीधाम में राधिका ज्वेलर्स और घर पर रेड मारा। 22.25 लाख नकद और आभूषण हड़प लिए। गिरोह ने 2 दिसंबर को छापा मारा और दोपहर तक कार्रवाई की नौटंकी करते रहे।
इसके बाद बदमाश ने कहा कि गलत इनपुट मिला है। आपके यहां कार्रवाई नहीं होनी थी। इसके बाद गैंग चली गई। गिरोह के जाने के बाद स्टॉफ ने दुकान का स्टॉक मिलाया, तो गोल्ड के बिस्किट और ब्रेसलेट गायब थे।
फुटेज में फर्जी ईडी गिरोह की महिला इन्हें चुराती नजर आई। तब ज्वेलर ने कच्छ एसपी सागर बागमार से शिकायत की। पुलिस ने टीम बनाकर जांच शुरू। बुधवार को सरगना सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें: बिना वजह ट्रेन में चेन खींचना पड़ेगा भारी, रेलवे देगा खतरनाक सजा, 8000 रुपये प्रति मिनट लगेगा जुर्माना
ट्रांसलेटर निकला मास्टरमाइंड
पुलिस के मुताबिक, सरगना अहमदाबाद डीआरएम का ट्रांसलेटर शैलेंद्र देसाई (40 साल) है। आरोपी ने अंकित तिवारी नाम से ईडी अधिकारी का फेक आईडी कार्ड बनाया है।
पांच साल पहले भी पड़ा था छापा
राधिका ज्वेलर पर पांच साल पहले ईडी ने छापा मारा था। इसके चलते गिरोह ने इसे निशाना बनाया। बदमाशों को 100 करोड़ से अधिक का माल मिलने की उम्मीद थी। गिरोह 15 दिन से रेड की तैयार कर रहा था।
यह भी पढ़ें: एक पत्नी के दो पति, लड़की ने 60 दिन में की दो शादी, आपका दिमाग चकरा देगी ये कहानी
एक गलती से पहुंचाया सलाखों के पीछे
जांच में पुलिस को पता चला कि गिरोह में एक महिला शामिल थी। आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है। बदमाशों ने जिन गाड़ियों का इस्तेमाल किया था। उनके जरिए पुलिस आरोपियों तक पहुंची। एसपी सागर बागमार ने कहा, ‘गिरोह ने लालच देकर लोगों को अपने साथ शामिल किया, लेकिन पहली रेड में पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने चोरी का सारा माल बरामद कर लिया है।’
शराब पिलाकर युवक की कर दी नसबंदी
मेहसाणा के धनाली गांव में स्वास्थ्य कर्मी द्वारा गलत फॉर्म भरकर एक युवक की नसबंदी का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग ने 31 साल के युवक की नसबंदी कर दी। इस बारे में पीड़ित के परिजनों का कहना है कि युवक को काम पर जाने का कहकर ऑपरेशन कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, धनाली गांव में 31 वर्षीय युवक की अगले महीने शादी थी। स्वास्थ्य कर्मी ने उसे काम पर जाने की बात कहते हुए गलत फॉर्म भर दिया और नसबंदी कर दी। मामले की जिला स्वास्थ्य अधिकारी की टीम ने जांच की। पड़ताल में सामने आया कि पीड़ित को पहले शराब पिलाई गई। उसके बाद ऑपरेशन कर दिया। स्वास्थ्यकर्मी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की गई है।