Advertisment

Gujarat Elections : तारीखों के ऐलान से पहले बीजेपी सक्रिय, उम्‍मीदवारों के चयन प्रक्रिया शुरू की

author-image
Bansal News
Gujarat Elections : तारीखों के ऐलान से पहले बीजेपी सक्रिय, उम्‍मीदवारों के चयन प्रक्रिया शुरू की

अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन के वास्ते राज्य में स्थानीय स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रतिक्रिया लेने की प्रक्रिया बृहस्पतिवार को शुरू कर दी। गुजरात विधानसभा की सभी 182 सीटों के लिए चुनाव दिसंबर में होने हैं, और राज्य में इस बार भाजपा, विपक्षी कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। पार्टी सदस्यों ने कहा कि गुजरात के 33 जिलों और पांच प्रमुख शहरों में से प्रत्येक के लिए भाजपा द्वारा अलग-अलग नियुक्त पर्यवेक्षकों की तीन-सदस्यीय टीम ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया तीन दिनों तक चलेगी, और इस दौरान टीम हर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट के इच्छुक उम्मीदवारों के विचारों को ध्यान में रखेगी।

Advertisment

उन्होंने कहा कि प्रक्रिया के हिस्से के तौर पर पर्यवेक्षकों द्वारा फीडबैक के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसे प्रदेश भाजपा को सौंपा जाएगा और यह आगामी चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन का आधार बनेगी। पार्टी नेताओं ने कहा कि कुल 38 टीमों का गठन किया गया है, जिनमें वर्तमान और पूर्व मंत्री, संसद सदस्य, राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं। भाजपा के अहमदाबाद जिलाध्यक्ष हर्षद गिरि ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज से, प्रदेश भाजपा ने टिकट आवंटन के लिए यहां आमंत्रित पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अहमदाबाद जिले में ढोलका, धंधुका और दस्करोई विधानसभा सीट के लिए अपनी राय देने को लेकर कार्यकर्ता आज एकत्र हुए। भाजपा की प्रदेश इकाई द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक बारी-बारी से कार्यकर्ताओं के विचार जानेंगे।’’ पार्टी के जामनगर शहर अध्यक्ष विमल कागथरा ने कहा कि भाजपा द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया के अनुसार तीन पर्यवेक्षकों का एक पैनल जामनगर की दो सीट के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की राय लेने का काम पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव की तरह जामनगर की दोनों सीट पर भाजपा सूक्ष्म योजना बनाकर जीत दर्ज करेगी। वडोदरा के महापौर केयूर रोकाडिया ने कहा कि पर्यवेक्षकों द्वारा फीडबैक एकत्र करना भाजपा की एक सहज लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 99 सीट जीती थीं, जबकि कांग्रेस को 77 सीट मिली थीं।

Gujarat Election 2022 gujarat gujarat election Gujarat News Gujarat Elections gujarat assembly elections gujarat news online gujarati news gujarat assembly election gujarat assembly election 2022 gujarat election news gujarat elections 2022 gujarat election 2022 opinion poll gujarat election 2022 date gujarat election 2022 live gujarat election 2022 public opinion gujarat election date gujarat election result 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें