Advertisment

Gujarat Elections 2022: पहले चरण की वोटिंग खत्म, 89 सीटों पर हुए मतदान

author-image
Bansal News
Gujarat Elections 2022: पहले चरण की वोटिंग खत्म, 89 सीटों पर हुए मतदान

Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) के पहले चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है। चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान हुए। 59 फीसदी मतदान हुए। इसी के साथ इन सीटों पर उम्मीदवारों का भाग्य बॉक्स में बंद हो गया है। 2017 विधानसभा चुनाव की बात करें तो इन 89 सीटों पर बीजेपी को 48, कांग्रेस को 38 और अन्य को कुल तीन सीटों पर जीत मिली थी। इस बार गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री ने चुनाव को त्रिकोणिय बना दिया है।

Advertisment

बता दें कि चुनाव में 19 जिलों में पड़ने वाली इन 89 सीटों पर 788 उम्मीदवार मैदान में थे। इसमें कई बड़े चेहरे भी शामिल हैं। जैसे गुजरात में AAP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ईसूदान गढ़वी सौराष्ट्र क्षेत्र के द्वारका जिले की खंभालिया सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं चर्चा जामनगर उत्तर सीट की भी है, जहां क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं। उनका सामना कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं रवींद्र जडेजा की बहन नैना जडेजा से है।

वहीं बता दें कि पहले चरण में कुल 89 सीटों पर हुए मतदान में सबसे ज्यादा मतदान तापी विधानसभा सीट पर हुई वहीं मतदान प्रतिशत कम होने के मामले में पोरबंदर है। पहले चरण के चुनाव खत्म होते ही प्रधानमंत्री मोदी दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार में जोर-शोर से लग गए है। गुजरात के अहमदाबाद में पीएम मोदी 54 किलोमीटर लंबा रोड शो कर रहे हैं जो 14 विधानसभा सीटों से होकर गुजर रहा है। पीएम मोदी का गुजरात में लगातार रोज शो से साफ हो गया है कि बीजेपी प्रधानमंत्री की लोकप्रियता का इस्तेमाल चुनाव में खूब कर रही है।

Advertisment

अंत में बताते चलें कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को बचे 93 सीटों पर मतदान होगा और  8 दिसंबर को नतीजे आएंगे। जिसके बाद ये तय हो जाएगा कि गुजरात में इस बार किसकी सरकार बन रही है।

gujarat election Gujarat Elections gujarat assembly elections 2022 gujarat assembly election Gujarat Assembly Polls gujarat first phase voting Gujarat Assembly Election Voting Gujarat Election First Phase Voting Gujarat Election latest news Gujarat Election live Gujarat Election Live update Gujarat Election voting percentage Gujarat voting news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें