/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/unnamed-file-2-3.jpg)
Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) के पहले चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है। चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान हुए। 59 फीसदी मतदान हुए। इसी के साथ इन सीटों पर उम्मीदवारों का भाग्य बॉक्स में बंद हो गया है। 2017 विधानसभा चुनाव की बात करें तो इन 89 सीटों पर बीजेपी को 48, कांग्रेस को 38 और अन्य को कुल तीन सीटों पर जीत मिली थी। इस बार गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री ने चुनाव को त्रिकोणिय बना दिया है।
बता दें कि चुनाव में 19 जिलों में पड़ने वाली इन 89 सीटों पर 788 उम्मीदवार मैदान में थे। इसमें कई बड़े चेहरे भी शामिल हैं। जैसे गुजरात में AAP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ईसूदान गढ़वी सौराष्ट्र क्षेत्र के द्वारका जिले की खंभालिया सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं चर्चा जामनगर उत्तर सीट की भी है, जहां क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं। उनका सामना कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं रवींद्र जडेजा की बहन नैना जडेजा से है।
वहीं बता दें कि पहले चरण में कुल 89 सीटों पर हुए मतदान में सबसे ज्यादा मतदान तापी विधानसभा सीट पर हुई वहीं मतदान प्रतिशत कम होने के मामले में पोरबंदर है। पहले चरण के चुनाव खत्म होते ही प्रधानमंत्री मोदी दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार में जोर-शोर से लग गए है। गुजरात के अहमदाबाद में पीएम मोदी 54 किलोमीटर लंबा रोड शो कर रहे हैं जो 14 विधानसभा सीटों से होकर गुजर रहा है। पीएम मोदी का गुजरात में लगातार रोज शो से साफ हो गया है कि बीजेपी प्रधानमंत्री की लोकप्रियता का इस्तेमाल चुनाव में खूब कर रही है।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान गुजरात के अहमदाबाद में आतिशबाजी की गई।#GujaratElectionspic.twitter.com/lYJo987jGD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
अंत में बताते चलें कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को बचे 93 सीटों पर मतदान होगा और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे। जिसके बाद ये तय हो जाएगा कि गुजरात में इस बार किसकी सरकार बन रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें