/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/yyyyyyyyyyyyyyyyyuuuuuuuuuuuuu77777777777.jpg)
Gujarat Elections 2022: गुजरात चुनावों को लेकर बड़ी खबर आ रही है जहीं कांग्रेस के एक और विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। गुजरात के दाहोद जिले के झालोड़ से कांग्रेस के विधायक भावेश कटारा ने बुधवार रात विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि वह पिछले दो दिनों में इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के तीसरे विधायक हैं।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कटारा विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य के आवास पर गए और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। कटारा ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने में जुटी है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बृहस्पतिवार को भाजपा में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि बीते दिन ही इससे पहले मोहनसिंह राठवा और भगवान बराड़ भी कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे। एक के बाद एक विधायकों के भाजपा में जाने से कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ती दिखाई रही है।
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 दो चरणों में होना है। जिसका मतदान 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होगा। वहीं 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी, यानि उस दिन पता चलेगा कि गुजरात में किसकी सरकार बनेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें