Advertisment

Gujarat Elections 2022: गुजरात में मुख्यमंत्री उम्मीदवार लेकर अमित शाह का बड़ा बयान, कहा- अगर विधानसभा चुनाव में...

author-image
Bansal News
Gujarat Elections 2022: गुजरात में मुख्यमंत्री उम्मीदवार लेकर अमित शाह का बड़ा बयान, कहा- अगर विधानसभा चुनाव में...

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे है, जिसको लेकर पार्टियों जमकर तैयारी कर रही है। वहीं भाजपा का गढ़ माने जाने वाले राज्य गुजरात में चर्चा जोरों पर कि प्रदेश में अबकी कार किसकी सरकार आएगी। बता दें कि गुजरात की कुल 182 सीटों के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होना है, वहीं मतगणना आठ दिसंबर को होगी। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात चुनाव के नतीजों से पहले अपने मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। अमित शाह ने कहा है कि यदि पार्टी चुनाव में बहुमत हासिल करती है तो भूपेंद्र पटेल राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को शाह ने सीएनएन-न्यूज18 से कहा, ‘‘यदि गुजरात में भाजपा को बहुमत मिलता है तो भूपेंद्र पटेल अगले मुख्यमंत्री होंगे।’’ शाह के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि पटेल भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और पार्टी की नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह के गृह राज्य में लगातार सातवीं बार सत्ता हासिल करने पर है।

बता दें कि पटेल ने सितंबर 2021 में विजय रूपानी की जगह मुख्यमंत्री का पद संभाला था। वह भाजपा नेतृत्व का एक ऐसा कदम था जिसने कई लोगों को चौंका दिया था। पटेल घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार विधायक बने हैं। उन्हें उसी सीट से फिर से उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने 'सार्वजनिक सर्वेक्षण' करने के बाद पार्टी नेता इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था। कांग्रेस ने चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं करने का फैसला किया है।

bjp Amit Shah vijay rupani gujarat elections 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें