Advertisment

Gujarat election 2022 : भाजपा ने 12 बागियों को निलंबित किया

author-image
Bansal News
Gujarat election 2022 : भाजपा ने 12 बागियों को निलंबित किया

अहमदाबाद। गुजरात में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने छह बार के विधायक मधु श्रीवास्तव और दो पूर्व विधायकों सहित 12 पार्टी नेताओं को आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी टिकट नहीं दिये जाने के बाद निर्दलीय उम्मीदवारों के तौर पर नामांकन दाखिल करने को लेकर मंगलवार को निलंबित कर दिया।

Advertisment

बता दें कि यह कार्रवाई एक दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण में निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में नामांकन दाखिल करने के लिए सात भाजपा नेताओं को निलंबित किए जाने के कुछ दिनों बाद की गई है। भाजपा प्रदेश इकाई द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव के पांच दिसंबर के दूसरे चरण की सीटों पर पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले 12 और नेताओं को गुजरात भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल द्वारा निलंबित कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण में जिन 93 सीटों पर मतदान होना है, उसके लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 21 नवंबर थी। भाजपा के किसी भी बागी ने अपना नाम वापस नहीं लिया जिसके बाद उन्हें पार्टी की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा। ये नेता अब उत्तर और मध्य गुजरात की 11 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। इन नेताओं में वाघोडिया (वडोदरा जिले) के मौजूदा विधायक मधु श्रीवास्तव शामिल हैं। साथ ही पाडरा के पूर्व विधायक दीनू पटेल और बायड के पूर्व विधायक धवलसिंह जाला भी उन 12 व्यक्तियों में शामिल हैं जिन्हें पार्टी ने दंडित किया है। अन्य नेताओं में कुलदीपसिंह राउल (सावली), खाटूभाई पागी (शेहरा), एस एम खांट (लूनावाडा), जे पी पटेल (लूनावाड़ा), रमेश जाला (उमरेठ), अमरशी जाला (खंभात), रामसिंह ठाकोर (खेरालू), मावजी देसाई (धनेरा) और लेबजी ठाकोर (डीसा निर्वाचन क्षेत्र) शामिल हैं।

Gujarat Election 2022 gujarat gujarat election Gujarat Elections gujarat assembly elections 2022 gujarat assembly elections gujarat assembly election gujarat assembly election 2022 gujarat election news gujarat elections 2022 gujarat election 2022 opinion poll gujarat election 2022 date gujarat election 2022 live gujarat election date gujarat 2022 election gujarat election debate gujarat 2022 opinion poll gujarat election 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें