Advertisment

Gujarat Election 2022: इस सीट से चुनाव लड़ेंगे, AAP के सीएम उम्मीदवार

author-image
Bansal News
Gujarat Election 2022 Live Updates: जानिए गुजरत चुनाव के अब तक क्या है अपडेट्स,  447 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे

अहमदाबाद। आम आदमी पार्टी (AAP) के गुजरात के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने गृह जिले देवभूमि द्वारका की खंभालिया सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इसकी घोषणा की। केजरीवाल ने यह घोषणा एक ट्वीट के जरिये की। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने हिंदी में ट्वीट करके कहा, ‘‘किसानों, बेरोजगार युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों के लिए सालों तक आवाज उठाने वाले इसुदान गढ़वी जाम खंभालिया से चुनाव लड़ेंगे।

Advertisment

भगवान कृष्ण की पवित्र भूमि से गुजरात को एक नया और अच्छा मुख्यमंत्री मिलेगा।’’ इसका जवाब देते हुए गढ़वी ने ट्वीट किया, ‘‘आपने और गुजरात के लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया है, (और) विश्वास दिलाता हूं कि मैं अपनी आखिरी सांस तक गुजरात के लोगों की सेवा करूंगा। जय जय गरवी गुजरात!’’ पूर्व टीवी पत्रकार गढ़वी को आप द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के परिणाम के आधार पर चार नवंबर को पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया था। पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया और महासचिव एम. सोरथिया भी इस दौड़ में शामिल थे।

द्वारका जिले के एक कृषि परिवार से ताल्लुक रखने वाले गढ़वी को लगभग 73 फीसदी वोट मिले थे तथा इटालिया और सोरथिया बहुत पीछे रह गये थे। इसके साथ ही आप अब तक 182-सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए 175 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। गुजरात में दो चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण में एक दिसंबर को खंभालिया के साथ-साथ 88 अन्य सीट के लिए भी मतदान होगा। पहले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 नवंबर और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है।

News AAP आप Gujarat Election 2022 गुजरात चुनाव 2022 Arvind Kejriwal gujarat election गुजरात चुनाव gujarat assembly election 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 Isudan Gadhvi इसुदान गढ़वी" Arvind Kejriwal Tweet Isudan Gadhvi Election Khambhalia Khambhalia Seat इसुदान गढ़वी सीट खंभालिया से इसुदान गढ़वी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें