Advertisment

Gujarat Election 2022: AAP ने जारी की 20 उम्मीदवारों की लिस्ट ! जानिए किसे मिला टिकट-कौन हुआ निराश

author-image
Bansal News
Gujarat Election 2022: AAP ने जारी की 20 उम्मीदवारों की लिस्ट ! जानिए किसे मिला टिकट-कौन हुआ निराश

Gujarat Assembly Election 2022: इस वक्त की बड़ी खबर गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आ रहे है जहां पर आम आदमी पार्टी ने आज गुरूवार को आम आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की छठवीं सूची जारी कर दी है।  जिसके साथ चुनाव के अब तक 73 उम्मीदवारों का नाम आप पार्टी कर चुकी है।

Advertisment

इन उम्मीदवारों को दिया टिकट

आपको बताते चलें कि, आम आदमी पार्टी ने रापर से अम्बाभाई पटेल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, वडगाम से दलपत भाटिया को, मेहसाणा से भगत पटेल को, विजापुर से चिरागभाई पटेल को, भीलोदा से रूपसिंह को, बयाद से चुन्नीभाई पटेल को, प्रांतिज से अल्पेश पटेल को, घाटलोदिया से विजय पटेल को, जूनागढ़ से चेतन गजेरा को, विसावदर से भूपत भयानी, बोरसद से मनीष पटेल को, अंकलव से गजेंद्र सिंह, उमरेठ से अमरीशभाई पटेल, संतरामपुर से पर्वत वगोड़िया फौजी, दाहोद से प्रोफेसर दिनेश मुनिया, मंजालपुर से विरल पंचाल, सूरत नार्थ से महेंद्र नावडिया, डांग से वकील सुनील और वलसाड से राजू मार्चा को टिकट दिया गया है।

जाने आप ने क्या दिया जीत का दावा

आपको बताते चलें कि, आम आदमी पार्टी ने गुजरात की जनता से कई बड़े वादे किए हैं जिसमें दिल्ली की तर्ज पर गुजरात में भी मुफ्त और बेहतर शिक्षा व्यवस्था, 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली और नौकरी के वादों को लेकर चुनाव लड़ रही है. कल गुजरात आए मनीष सिसोदिया ने भी शिक्षा को लेकर बड़ी घोषणा की है।

AAP Gujarat Election 2022 गुजरात चुनाव 2022 gujarat election गुजरात चुनाव gujarat assembly election 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 गुजरात समाचार AAP Candidate List आप उम्मीदवार की लिस्ट गुजरात चुनाव 2022 तिथि
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें