Advertisment

Gujarat Drugs Case: Pakistan की साजिश नाकाम, Coast Guard ने बोट से 600 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद

Gujarat Drugs Case: Pakistan की साजिश नाकाम, Coast Guard ने बोट से 600 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद Gujarat Drugs Case: Pakistan's conspiracy fails, Coast Guard recovers drugs worth Rs 600 crore from boat

author-image
Bansal News
Gujarat Drugs Case: Pakistan की साजिश नाकाम, Coast Guard ने बोट से 600 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद

अहमदाबाद। गुजरात के मोरबी से हाल में 120 किलोग्राम हेरोइन जब्ती के मामले में गिरफ्तार किए गए चार लोगों में एक नाइजीरियाई नागरिक भी शामिल है। राज्य के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नाइजीरियाई नागरिक माइकल क्रिस्टियन को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया और उस पर ‘अंगड़िया’ के जरिए वांछित आरोपी ईसा राव को मादक पदार्थ की आपूर्ति के लिए 30 लाख रुपये अंतरित करने का आरोप है।

Advertisment

गुजरात तट से दूर अरब सागर में एक पाकिस्तानी नौका से 600 करोड़ रुपये की 120 किलोग्राम हेरोइन की खेप पहुंचाई गई और राज्य के देवभूमि द्वारका जिले में सलाया के पास यह उतार दी गई। इसके बाद इसे मोरबी जिले के एक गांव में ले जाया गया जहां 14 नवंबर को एटीएस ने इसे जब्त कर लिया।

एटीएस ने एक विज्ञप्ति में बताया, ‘‘जामनगर जिले से गिरफ्तार किए गए तीन अन्य लोगों में से एक हाजी संधार नौका का मालिक है, जिसका इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास जखाऊ तट पर एक पाकिस्तानी नाव से हेरोइन की आपूर्ति लेने के लिए किया गया। हाजी का बेटा महबूब संधार उसी नाव का कप्तान था और मादक पदार्थ की खेप लेने के लिए उसे सलाया के पास उतार दिया।’’इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें एक अरविंद यादव भी शामिल है, जो मादक पदार्थ के कुख्यात अपराधी भोला शूटर उर्फ भारत भूषण शर्मा के साथ काम करता था, जो वर्तमान में पंजाब की जेल में बंद है।

gujarat Gujarat News drugs Heroin seized gujarat news online gujarati news gujarati news live gujarati news today gujarati news channel live drug bust gujarat drugs caught in gujarat drugs gujarat drugs in gujarat gujarat ats gujarat drug bust gujarat drug seized gujarat drugs gujarat drugs case gujarat के kutch के mundra port पर 3000 kg drugs जब्त gujarati news live tv mega gujarat drug bust mega gujarat drug bust: 3 120 kg heroin worth ₹600 crore seized 350 crore rupees drugs seized in gujarat 600 cr drugs seized drug seized drugs from pakistan worth rs 600 crore seized in gujarat drugs recovered in gujarat drugs seized at mundra port in gujarat drugs seized from gujarat drugs seized in gujarat gujarat drugs seized gujarat mundra port drug seized
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें