Advertisment

Gujarat Drug: समुद्री रास्ते से लाया जा रहा 313 करोड़ रुपये मूल्य का 'जहर', तीन लोग गिरफ्तार..

Gujarat Drug: समुद्री रास्ते से लाया जा रहा 313 करोड़ रुपये मूल्य का 'जहर', तीन लोग गिरफ्तार.. Gujarat Drug: Poison worth Rs 313 crore being brought by sea, three people arrested ..

author-image
Bansal News
Gujarat Drug: समुद्री रास्ते से लाया जा रहा 313 करोड़ रुपये मूल्य का 'जहर', तीन लोग गिरफ्तार..

खम्भलिया। गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में पिछले दो दिनों में पुलिस ने तीन लोगों के पास से 313.25 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन और मेथम्फेटामाइन जब्त की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मादक पदार्थ की तस्करी पाकिस्तान से समुद्री रास्ते के जरिए गुजरात में की गई। अधिकारियों ने बताया कि फॉरेंसिक विश्लेषण में पता चला कि बुधवार को छापेमारी के दौरान दो लोगों के पास से जब्त किए गए 47 पैकेट में 45 किलोग्राम हेरोइन थी और इसकी कीमत 225 करोड़ रुपये है।

Advertisment

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र के ठाणे के रहने वाले सज्जाद घोसी नाम के व्यक्ति को एक गुप्त सूचना के आधार पर खम्भलिया कस्बे के एक अतिथिगृह से गिरफ्तार किया गया। उसके पास 19 पैकेट बरामद हुए जिसमें 11.483 किलोग्राम हेरोइन और 6.168 किलोग्राम मेथम्फेटामाइन थी। इसकी कीमत 88.25 करोड़ रुपये बताई गई।घोसी ने पूछताछ में बताया था कि उसने मादक पदार्थ की खेप सलीम कारा और अली कारा नाम के दो भाइयों से हासिल की थी।

इसके बाद पुलिस ने बुधवार को जिले के सलाया तटीय कस्बे में कारा भाइयों के घर छापा मारा और अज्ञात पदार्थ के 47 पैकेट जब्त किए। देवभूमि द्वारका के पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी ने बताया कि जांच में पचा चला कि इन 47 पैकेट में 45 किलोग्राम हेरोइन है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 225 करोड़ रुपये है।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया कि जब्त मादक पदार्थ पाकिस्तान से समुद्री रास्ते से कारा भाइयों द्वारा गुजरात लाया गया है।

Drug Drugs Case gujarat Gujarat News drugs Gujarat latest news Drug Case gujarat news online gujarati news gujarati news live gujarati news today afghan to gujarat drugs case drug bust gujarat drugs caught in gujarat drugs gujarat drugs in gujarat gujarat ats Gujarat Drug gujarat drug bust gujarat drug case gujarat drug seized gujarat drugs gujarat drugs case gujarat drugs case update gujarat drugs smuggling gujarat port drugs case gujarat के kutch के mundra port पर 3000 kg drugs जब्त gujarati news live tv mega gujarat drug bust mega gujarat drug bust: 3 mundra port in gujarat new twist in gujarat drusg case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें