Advertisment

अंधविश्वास: तंत्र साधना के चक्कर में पति-पत्नी ने दी अपनी बलि, ‘गिलोटिन’ से काटा सिर

अंधविश्वास: तंत्र साधना के चक्कर में पति-पत्नी ने दी अपनी बलि, ‘गिलोटिन’ से काटा सिर

author-image
Shyam Nandan
अंधविश्वास: तंत्र साधना के चक्कर में पति-पत्नी ने दी अपनी बलि, ‘गिलोटिन’ से काटा सिर

राजकोट। गुजरात के राजकोट जिले में विंछिया गांव में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी ने अंधविश्वास और तंत्र साधना के चक्कर में अपना सिर काटकर आत्महत्या कर ली। ताकि वे अपने सिर की बलि दे सकें।

Advertisment

विंछिया थाने के उप निरीक्षक इंद्रजीतसिंह जडेजा ने बताया, ‘हेमूभाई मकवाना (38) और उसकी पत्नी हंसाबेन (35) ने विंछिया गांव में अपने खेत में एक झोपड़ी में ‘गिलोटिन’ जैसे उपकरण का इस्तेमाल करके ब्लेड से सिर काटकर आत्महत्या कर ली।’

यह भी पढ़ें: Hospital Charges Hike: अब 150 से बढ़कर 350 रूपए हुआ OPD का चार्ज! सरकार ने बढ़ाए अस्पताल सेवाओ के चार्ज

घर पर ही बनाया था ‘गिलोटिन’

पुलिस ने बताया, दम्पति ने ‘गिलोटिन’ उपकरण घर पर ही बनाया था। पति-पत्नी ने आत्महत्या की इस योजना को तरह से अंजाम दिया कि उनके सिर कटने के बाद लुढ़क कर अग्निकुंड में चले जाएं।

Advertisment

पुलिस ने बताया, ‘दंपति ने रस्सी से बंधे गिलोटिन जैसे यंत्र के नीचे अपना सिर रखने से पहले एक अग्निकुंड तैयार किया। जैसे ही उन्होंने रस्सी को छोड़ा, लोहे का ब्लेड उन पर गिरा जिससे उनके सिर धड़ से अलग हो गए और अग्निकुंड में लुढ़क गए। मौके पर एक सुसाइड नोट मिला है।’

यह भी पढ़ें: झारखंड में कांग्रेस की ‘Jai Bharat Satyagraha Yatra’ हुई समाप्त, 13 दिन में 3,700 किमी. की यात्रा

एक साल से कर रहे थे पूजा

पुलिस ने बताया, यह अनुष्ठान शनिवार रात किया गया। दंपति के परिवार के सदस्यों ने कहा कि दोनों पिछले एक साल से हर दिन झोपड़ी में पूजा कर रहे थे।

Advertisment

दंपति के दो बच्चे, माता-पिता और अन्य रिश्तेदार हैं जो पास ही रहते हैं। परिवार के सदस्यों को इस बारे में सूचना रविवार सुबह हुई और उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने बताया, ‘दंपति के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने अपने रिश्तेदारों से माता-पिता और बच्चों की देखभाल करने का आग्रह किया है।‘ गौरतलब है कि पुलिस ने इसे दुर्घटनावश मृत्यु के रूप में मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: MP UNESCO Conference: आज से राजधानी में यूनेस्को की दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस! इन देशों के प्रतिनिधि होगें शामिल

Advertisment

क्या होता है ‘गिलोटिन’

गिलोटिन एक प्रकार का यंत्र है, जिसमें एक धारदार गंड़ासा जुड़ा होता है, जो कि ऊंचाई पर टंगा होता है। जब यह ऊंचाई से गिरता है, तो नीचे रखी हुई चीजें कट कर दो टुकड़ों में बंट जाती है।

यह एक मध्यकालीन घातक हथियार है, जो दुनिया ने अनेक भागों, विशेष कर यूरोप, में अपराधियों और विद्रोहियों का सिर काट कर दंड देने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता था। इस उपकरण का नाम इसके आविष्कारक डॉ। गिलोटिन के नाम पर रखा गया है।

अंधविश्वास #अंधविश्वास #तंत्रसाधना #गिलोटिन

ये भी पढ़ें:

>> तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण साहा को सीबीआई ने हिरासत में लिया

>> Jagdish Shettar Join Congress: कर्नाटक चुनाव से पहले भाजपा को झटका ! जगदीश शेट्टार ने ज्वाइन ने की कांग्रेस

>> कर्नाटक में एकबार फिर सरकार बनाएगी BJP, छोटे राज्य केंद्र की बड़ी जिम्मेदारी: अमित शाह

Gujarat News superstition guillotine अंधविश्वास गिलोटिन तंत्र साधना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें