Advertisment

Gujarat Congress Manifesto: गृहणियों को 500 रू में मिलेगा गैस सिलेंडर तो 3000 रुपये होगा बेरोजगारी भत्ता ! जानें क्या-क्या है कांग्रेस के वादे

author-image
Bansal News
Gujarat Congress Manifesto: गृहणियों को 500 रू में मिलेगा गैस सिलेंडर तो 3000 रुपये होगा बेरोजगारी भत्ता ! जानें क्या-क्या है कांग्रेस के वादे

Gujarat Assembly Election 2022 : विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने के साथ कई राजनैतिक पार्टियां सक्रिय हो गई है वहीं पर आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने बड़े वादों वाला घोषणा पत्र जारी किया है। जिस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मौजूद रहे। इस दौरान गृहणियों को 500 में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी. इसके अलावा बिजली बिलों में राहत के लिए 300 यूनिट तक की खपत पर बिल में छूट मिलेगी।

Advertisment

पार्टी ने स्वास्थ्य वादों को दी प्राथमिकता 

आपको बताते चलें कि, कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में लोगों की  स्वास्थय से जुड़ी सुविधाओं को भी अहमियत दी है. पार्टी ने कहा सरकार बनते ही वह आम लोगों की गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए 'सरदार पटेल यूननवसजल हेल्थ के यर पॉललसी' बनाएगी। वहीं पर कई वादें किए गए है।

जानें क्या है घोषणा पत्र के वादे

आपको बताते चलें कि, यहां पर घोषणा पत्र में कई वादे दिए है-

  • प्रत्येक गुजराती को 10 लाख तक के निःशुल्क इलाज की जिम्मेदारी, निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी.
  • किसानों का 3 लाख तक कर्ज माफ, बिजली बिल माफ, आम बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली .
  • गुजरात में 10 लाख सरकारी नौकरियों में युवाओं की होगी भर्ती, 50 फीसदी नौकरियां महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी.
  • सरकारी नौकरियों कोंट्राक्ट-आउटसोलिंग व्यवस्था में खत्म होगी, बेरोजगार युवाओं को मिलेगा 3000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता
  • दूध उत्पादकों को 5 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी दी जाएगी, 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा.
  • गुजरात में 3000 सरकारी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खुलेंगे, जिसमें केजी से पीजी तक की लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.
  • 4 लाख रुपये का कोविड मुआवजा दिया जाएगा.
  • पिछले 27 वर्षों में जो भ्रष्टाचार हुआ है, उसकी जांच की जाएगी, भ्रष्टाचार विरोधी कानून लाया जाएगा और दोषियों को जेल होगी.
  • गुजरात में पुरानी पेंशन योजना लागू.
  • मनरेगा योजना जैसी शहरी रोजगार गारंटी योजना
  • कुपोषण को रोकने और गरीबों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए इंदिरा मूली योजना लागू की जाएगी.
rahul gandhi Congress कांग्रेस राहुल गांधी bjp भाजपा Gujarat Election 2022 गुजरात चुनाव 2022 gujarat election गुजरात चुनाव gujarat assembly election 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 Gujarat Congress Manifesto
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें