Advertisment

Gujarat CM Resigns Update News: गुजरात को आज मिल सकता है नया सीएम,दोपहर में होगी विधायक दल की बैठक

author-image
Bansal News
Gujarat CM Resigns Update News: गुजरात को आज मिल सकता है नया सीएम,दोपहर में होगी विधायक दल की बैठक

गुजरात। प्रदेश को आज नया सीएम Gujarat CM Resigns Update News मिल सकता है। आज दोपहर होने वाली विधायक दल की बैठक नए नेता का चुनाव होगा जो जिसमें गुजरात का नया मुख्यमंत्री चुन लिया जाएगा। उधर पार्टी के केंद्र पर्यवेक्षक के तौर पर आज सुबह केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद जोशी अहमदाबाद पहुंचेंगे।

Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1436902862349602821

https://twitter.com/ANI/status/1436860099302203393

रेस में सबसे आगे इन नामों की चर्चा
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की रेस में आगे जिनके नाम है उनमें से मनसुख भाई मंडविया, प्रफुल्ल पटेल, पुरुषोत्तम रूपाला, नितिन पटेल हो सकते है । प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल का के नाम की भी चर्चा चल रही है।

राज्यपाल से मिलकर दिया था इस्तीफा

गौरतलब है कि गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी शनिवार को राज्यपाल से मिलकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। रुपाणी ने कहा कि, अब मैं संगठन में काम करना चाहता हूं। इस्तीफा देने के साथ रुपाणी ने भारतीय जनता पार्टी का आभार व्यक्त किया और कहा कि पीएम मोदी का धन्यवाद, उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि, मुझे नरेंद्र मोदी का विशेष मार्गदर्शन मिला है और इस दौरान गुजरात ने विकास के नए आयाम छुए। रुपाणी ने कहा कि, मुझे जो भी नई जिम्मेदारी मिलेगी, मैं उसे निभाऊंगा। गुजरात का विकास अब नए मुख्‍यमंत्री के नेतृत्व में हो।

Governor Bansal News meeting bansal news in hindi Resignation गुजरात gujarat cm गुजरात मुख्यमंत्री गुजरात सरकार #narendra singh tomar vijay rupani विजय रुपाणी Gujarat BJP Gujarat Chief Minister Gujarat government Vijay Rupani Resignation गुजरात बीजेपी विजय रुपाणी इस्तीफा vijay rupani resigns गुजरात का मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का इस्तीफा BJP central observers BJP legislative party Gujarat Chief Minister Vijay Rupani submitted Union Ministers Prahlad Joshi visit Gujarat BJP Legislature party Governor Meet vijay rupani gujarat cm resigns Gujarat CM Resigns Update News Gujarat Next CM hindi news Mansukh Bhai Mandaviya Nitin Patel Praful Patel Purushottam Rupala Rupani राज्यपाल मुलाकात रुपाणी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें