गुजरात। प्रदेश को आज नया सीएम Gujarat CM Resigns Update News मिल सकता है। आज दोपहर होने वाली विधायक दल की बैठक नए नेता का चुनाव होगा जो जिसमें गुजरात का नया मुख्यमंत्री चुन लिया जाएगा। उधर पार्टी के केंद्र पर्यवेक्षक के तौर पर आज सुबह केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद जोशी अहमदाबाद पहुंचेंगे।
Gandhinagar | Union Minister & BJP's central observer for Gujarat, Narendra Singh Tomar and party's National General Secretary, Tarun Chugh reach the residence of Gujarat BJP President CR Paatil#Gujarat pic.twitter.com/R3owP3RyrD
— ANI (@ANI) September 12, 2021
Union Ministers Prahlad Joshi & Narendra Singh Tomar will visit Gujarat today as BJP's central observers; BJP legislative party meeting to be held today
Gujarat Chief Minister Vijay Rupani submitted his resignation to the Governor on Saturday.
(File photos) pic.twitter.com/p41UFiT2rZ
— ANI (@ANI) September 12, 2021
रेस में सबसे आगे इन नामों की चर्चा
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की रेस में आगे जिनके नाम है उनमें से मनसुख भाई मंडविया, प्रफुल्ल पटेल, पुरुषोत्तम रूपाला, नितिन पटेल हो सकते है । प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल का के नाम की भी चर्चा चल रही है।
राज्यपाल से मिलकर दिया था इस्तीफा
गौरतलब है कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी शनिवार को राज्यपाल से मिलकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। रुपाणी ने कहा कि, अब मैं संगठन में काम करना चाहता हूं। इस्तीफा देने के साथ रुपाणी ने भारतीय जनता पार्टी का आभार व्यक्त किया और कहा कि पीएम मोदी का धन्यवाद, उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि, मुझे नरेंद्र मोदी का विशेष मार्गदर्शन मिला है और इस दौरान गुजरात ने विकास के नए आयाम छुए। रुपाणी ने कहा कि, मुझे जो भी नई जिम्मेदारी मिलेगी, मैं उसे निभाऊंगा। गुजरात का विकास अब नए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हो।