Advertisment

Gujarat Chief Minister: चुनाव रैली के दौरान मंच पर बेहोश हुए रूपाणी, अहमदाबाद के अस्पताल में कराया गया भर्ती , आज कोरोना पॉजिटिव आई रिपोर्ट

चुनाव रैली के दौरान मंच पर बेहोश हुए रूपाणी, अहमदाबाद के अस्पताल में कराया गया भर्ती , आज कोरोना पॉजिटिव आई रिपोर्ट, Gujarat Chief Minister Rupani found Corona positive today

author-image
Bansal news
Gujarat Chief Minister: चुनाव रैली के दौरान मंच पर बेहोश हुए रूपाणी, अहमदाबाद के अस्पताल में कराया गया भर्ती , आज कोरोना पॉजिटिव आई रिपोर्ट

वड़ोदरा। (भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी रविवार को वड़ोदरा (Gujarat Chief Minister) के निजामपुरा इलाके (Gujarat Chief Minister) में आगामी निकाय चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करते समय मंच पर बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद ले जाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। भाजपा नेताओं ने यह जानकारी दी। रूपाणी (64) को मंच पर प्राथमिक उपचार दिया गया। बाद में वह खुद ही मंच की सीढ़ियों से उतरते दिखे।

Advertisment

पॉजिटिव आई कोरोना रिपोर्ट

इसके बाद मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर में वड़ोदरा से अहमदाबाद ले जाया गया और (Gujarat Chief Minister: ) यू एन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया। रूपाणी के स्वास्थ्य को लेकर देर रात तक अस्पताल की ओर से कोई बुलेटिन जारी नहीं किया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक वक्तव्य के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन पर रूपाणी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। वक्तव्य के अनुसार, मोदी ने रूपाणी से नियमित जांच कराने और आराम करने को कहा। (Gujarat Chief Minister:)इस दौरान उनकी कोरोना की भी जांच हुई थी। जिसकी रिपोर्ट आज सुबह पॉजिटिव आई है। सीएम के संपर्क में आए सभी नेताओं से कोरोना की जांच कराने को कहा गया है। हॉस्पिटल प्रशासन का कहना है कि फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है।

यह रूपाणी की वड़ोदरा में दिन के दौरान तीसरी राजनीतिक रैली थी। वड़ोदरा नगर भाजपा अध्यक्ष डॉ विजय शाह ने कहा, ‘‘रूपाणी मंच पर बेहोश हो गए और मैंने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। वह ठीक थे और मंच से कार तक चलकर गए।’’

covid 19 Bansal News covid 19 india corona positive report vijay rupani bansal breaking news toda cm breaking news cm minister Corona positive today Gujarat Chief Minister Rupani gujrat cm breaking news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें