/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Gujarat-Cabinet-Expansion-Rahul-Gandhi-Tour-MP-Bhavantar-Yojana-Registration-Last-Date-hindi-news.webp)
Latest Updates 17 October: 17 अक्टूबर, शुक्रवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
गुजरात में नए मंत्रिमंडल की शपथ
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhupendra-patel.avif)
गुजरात में सीएम भूपेंद्र पटेल कैबिनेट के सभी 16 मंत्रियों ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। कल गांधीनगर में सुबह 11.30 बजे नई कैबिनेट की शपथ होगी। इस फेरबदल को राज्य में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी से जोड़ा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल में नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं, 2 डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं। गुजरात कैबिनेट में सीएम समेत 17 मंत्री थे, जिसमें 8 कैबिनेट और 8 राज्य मंत्री (MoS) थे। अब यह संख्या बढ़कर 22-23 हो सकती है। कांग्रेस से भाजपा में आए विधायक भी मंत्री बन सकते हैं। गुजरात विधानसभा में 182 विधायक हैं। कुल संख्या के 15% की अधिकतम सीमा के लिहाज से सीएम समेत कुल 27 मंत्री हो सकते हैं।
राहुल गांधी का गुजरात दौरा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/rahul-gandhi-guj.webp)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर गुजरात के दौरे पर हैं। पिछले 6 महीनों में यह उनका पांचवां दौरा है। राहुल गांधी इस दौरे पर जिला अध्यक्षों की तालीम शिविर में मार्गदर्शन देंगे, जिसका मकसद कांग्रेस संगठन को मजबूत करना है, जिससे 2027 में पार्टी सत्ता में लौट सकें। इस दौरान उनका मुख्य जोर 'वोट चोरी' और गुजरात के मुद्दों पर रहेगा।
MP भावांतर योजना के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Handfull-of-soybeans.webp)
मध्यप्रदेश में सोयाबीन किसानों के लिए भावांतर योजना के रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन 17 अक्टूबर है। मॉडल रेट की राशि सीधे किसानों के खातों में आएगी। संभावना है कि रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी जाएगी।
यूपी के कई जिलों में दिवाली मेला
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दिवाली मेले लगाए जाएंगे। लोगों के लिए उनकी जरूरत और दिवाली पर सजावट का सामान उपलब्ध होगा। अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी की जा रही हैं।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें