Advertisment

48 यात्रियों से भरी बस का हुआ एक्सीडेंट: मप्र के 5 लोगों की मौत, 35 यात्री घायल, त्र्यंबकेश्वर से द्वारका जा रही थी बस

गुजरात के डांग जिले में मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिर गई। हादसे में ड्राइवर समेत 5 लोगों की मौत हुई।

author-image
Vishalakshi Panthi
Gujarat Bus Accident

Gujarat Bus Accident: इस समय एक बहुत ही दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी एक बस रविवार को गुजरात के डांग जिले में खाई में गिर गई। हादसा 2 फरवरी की सुबह करीब 4 बजे सापुतारा घाट इलाके में हुआ। हादसे में विदिशा निवासी बस ड्राइवर और शिवपुरी के 4 लोगों की मौत हो गई। 

Advertisment

हादसे में 35 यात्री घायल

हादसे में 35 यात्री घायल हुए। इनमें से 16 की स्थिति बहुत ही गंभीर बताई जा रही है। इन सभी को डांग के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक यात्री को सूरत की अस्पताल में रेफर किया गया है। 

त्र्यंबकेश्वर से द्वारका जा रही थी बस

जानकारी के मुताबिक, बस महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से 48 तीर्थयात्रियों को लेकर द्वारका, गुजरात जा रही थी। सापुतारा से करीब ढाई किलोमीटर दूर घाट पर बस का अचानक बैलेंस खराब हुआ और ये एक्सीडेंट हो गया। स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। सभी घायलों तीर्थयात्रियों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

मोहन सरकार की 4-4 लाख देने की घोषणा 

हादसे की जानकारी मिलने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे को लेकर शोक जताया है। साथ ही सीएम मोहन ने जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की है। 

Advertisment

हादसे में मध्य प्रदेश के इन लोगों की गई जान

  • ड्राइवर रतन लाल जाटव, निवासी सिरोंज, विदिशा
  • भोलाराम कुशवाह, निवासी रामगढ़, शिवपुरी
  • गुड्डी राजेश यादव, निवासी रामगढ़, शिवपुरी
  • कमलेश वीरपाल यादव, निवासी रामगढ़, शिवपुरी
  • बृजेंद्र उर्फ पप्पू यादव, निवासी बिजरौनी, शिवपुरी

23 दिसंबर को धार्मिक यात्रा पर निकले थे

जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिलों से श्रद्धालुओं का एक दल 23 दिसंबर को धार्मिक यात्रा पर निकला था। ये लोग उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के अलग-अलग तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए गए थे। श्रद्धालुओं से भरी चार बसें इस यात्रा पर निकली थीं। इसमें से एक बस क्षतिग्रस्त हो गई। 

ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

डांग कलेक्टर महेश पटेल के मुताबिक, 'यात्रियों ने बताया कि बस सापुतारा में रुकी थी। यहां यात्रियों ने चाय और नाश्ता किया था। इसके बाद यात्रा दोबारा शुरू हुई। ऐसा लगता है कि ब्रेक फेल होने से ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया।'

Advertisment

ये भी पढ़ें- जबलपुर में गौरी घाट से दुकानें हटाने का विरोध: दुकानदारों को नर्मदा तट से किया जा रहा स्थानांतरित, धरना…पुलिस से भिड़े

accident gujarat accident news Gujarat Accident gujarat bus accident 17 pilgrims injured five killed 17 घायल 5 की मौके पर मौत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें