/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Website-Thumb-011-173.jpg)
गुजरात। Gujarat Big Accident इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर नवसारी में बस और कार की टक्कर में कई लोग घायल हो गए। हादसे में 9 लोगों की मृत्यु हो गई और कई लोग घायल हुए हैं।
घायलों को अस्पताल में भर्ती
आपको बताते चले कि, डिप्टी एसपी, नवसारी वीएन पटेल ने बताया कि, घटना आज सुबह अहमदाबाद-मुंबई हाईवे के पास घटी। हादसे में 9 लोगों की मृत्यु हो गई और कई लोग घायल हुए हैं जिसमें से एक गंभीर है जिसे सूरत रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर वेसमा गांव के पास यह बड़ा हादसा हुआ है जिसमें चलती बस में ड्राइवर आने से अनियंत्रित होकर बस कार में जा घुसी जिसमें हादसा हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला है. इनमें से घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।
तत्काल उपचार मुहैया कराने के दिए निर्देश
इस दर्दनाक घटना में गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि, नवसारी में हुुआ सड़क हादसा दिल दहला देने वाला है। इस घटना में जिन लोगों ने अपने परिवारों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। स्थानीय प्रशासन घायलों को तत्काल उपचार मुहैया करा रहा है, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं:
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें