Advertisment

Gujarat Assembly Session 2022: आज से शुरू होगा दो दिवसीय विधानसभा सत्र ! शपथ लेगें नवनिर्वाचित विधायक

author-image
Bansal News
Gujarat Assembly Session 2022: आज से शुरू होगा दो दिवसीय विधानसभा सत्र ! शपथ लेगें नवनिर्वाचित विधायक

अहमदाबाद। Gujarat Assembly Session 2022  गुजरात विधानसभा को दो दिवसीय सत्र आज यानी सोमवार से शुरू होगा और इसके पहले दिन नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। विधानसभाध्यक्ष और उप विधानसभाध्यक्ष पद के लिए भी मंगलवार को चुनाव होगा।

Advertisment

आज 182 विधायकों को दिलाएंगे शपथ

गुजरात विधानसभा के सचिव डी. एम. पटेल ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ विधायक योगेश पटेल 15वीं विधानसभा के पहले सत्र में सोमवार को राज्य की राजधानी गांधीनगर में 182 विधायकों को शपथ दिलाएंगे। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को नए सदस्य विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के लिए चुनाव मंगलवार को होगा और बाकी कार्यवाही उसके बाद होगी।

12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल ने ली थी शपथ

विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के चार दिन बाद 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल ने 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। पटेल के साथ 16 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी। गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 156 सीट पर जीत हासिल की, वहीं विपक्षी दल कांग्रेस 17 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रही। चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने पांच सीट पर जीत हासिल की। तीन सीट पर निर्दलीय जीते थे जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई।

Gujarat Election 2022 gujarat election Gujarat News gujarat assembly elections 2022 gujarat assembly polls 2022 gujarat assembly elections gujarat news online gujarati news gujarati news live gujarati news today gujarati news channel live tv9 gujarati live gujarat assembly election gujarat assembly election 2022 gujarat elections 2022 gujarat election 2022 date gujarat election 2022 live gujarat assembly election 2022 opinion poll
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें