/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/BJP-2-5.jpg)
अहमदाबाद। Gujarat Assembly Elections भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को ‘मैंने यह गुजरात बनाया है’ नारे के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू करते हुए राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को दर्शाती एक लघु फिल्म जारी की।
पीएम मोदी ने की शुरूआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात में दिसंबर में होने वाले चुनाव के लिए रविवार को भाजपा के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए “आ गुजरात, मैं बनाव्यु छे” (मैंने यह गुजरात बनाया है) का नारा दिया था।भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी.आर. पाटिल ने इसी नारे के आधार पर सोमवार को चुनाव अभियान की शुरुआत की और भाजपा के नेतृत्व में गुजरात के विकास पर एक लघु फिल्म जारी की।
10,000 लगाएगी सेल्फी पॉइंट
पार्टी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि अभियान के तहत भाजपा राज्य में विकास को दर्शाने वाले लगभग 10,000 ‘सेल्फी पॉइंट’ लगाएगी। गुजरात में दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में एक दिसंबर जबकि दूसरे चरण में पांच दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें