Advertisment

Gujarat Assembly Elections 2022: पत्नी रिवाबा को टिकट मिलने पर खुश हुए जडेजा ! पीएम मोदी के नाम की स्पेशल पोस्ट

author-image
Bansal News
Gujarat Assembly Elections 2022: पत्नी रिवाबा को टिकट मिलने पर खुश हुए जडेजा ! पीएम मोदी के नाम की स्पेशल पोस्ट

Gujarat Assembly Elections 2022 : अगले महीने जहां पर गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाला है वही पर आज भाजपा ने अपने 160 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। जिसमें 84 उम्मीदवारों के नाम को घोषित किये हैं. बीजेपी ने जामनगर नॉर्थ से स्टार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को टिकट दिया है।

Advertisment

पीएम मोदी के नाम जडेजा का पोस्ट

आपको बताते चले कि, आज विधानसभा के लिए लिस्ट जारी होने के बाद क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने पत्नी को विधानसभा में टिकट मिलने पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, बीजेपी से जामनगर नॉर्थ विधानसभा सीट से टिकट मिलने पर आपको बहुत बधाई. यह सब आपके मेहनत का नतीजा है. मेरी तरफ से आपको बहुत शुभकामनाएं. आप अपने कार्यों से समाज का भला करती रहें. रविंद्र जडेजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई देते हुए कहा कि आपने उनके कामों में भरोसा जताया इसके लिए शुक्रिया। आपको बताते चलें कि, रिवाबा जडेजा साल 2019 में ही बीजेपी का दामन थामा था. इससे पहले वह करणी सेना की महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।

राजनीति से जुड़ा है जडेजा का परिवार

आपको बताते चलें कि, रविंद्र जडेजा की बड़ी बहन और पिता दोनों ही राजनीति में सक्रिय हैं. उनकी बहन नौना जामनगर कांग्रेस की महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं. मां के निधन के बाद रविंद्र जडेजा को उन्होंने ही संभाला था. गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। आपको बताते चलें कि, चुनाव 4 और 5 दिसंबर को होगा।

Advertisment

Gujarat Election 2022 gujarat election Gujarat Elections gujarat assembly elections 2022 gujarat assembly elections gujarat assembly election gujarat assembly election 2022 gujarat election news gujarat elections 2022 gujarat election 2022 opinion poll gujarat election 2022 date Gujarat Opinion Poll 2022 gujarat election date gujarat election 2022 date announced gujarat election 2022 kab hai gujarat election date 2022 gujarat election 2022 dates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें