Advertisment

Gujarat Assembly Elections 2022: आप ने 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी ! अब तक 130 उम्मीदवारों की घोषणा

author-image
Bansal News
Gujarat Assembly Elections 2022:  आप ने 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी ! अब तक 130 उम्मीदवारों की घोषणा

अहमदाबाद। Gujarat Assembly Elections 2022 आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पाटीदार कोटे के पूर्व नेता अल्पेश कथीरिया समेत 12 और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्य विकल्प के तौर पर खुद को पेश करने वाली अरविंद केजरीवाल नीत ‘आप’ ने सोमवार को उम्मीदवारों के नाम की अपनी 11वीं सूची जारी की। अब तक ‘आप’ ने 130 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।

Advertisment

182 सीटों पर होगा मतदान

गुजरात की 182-सदस्यीय विधानसभा के लिए दिसंबर महीने में क्रमश: एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी। ‘आप’ की ओर से जारी 11वीं सूची में कथीरिया को सूरत शहर की पाटीदार बहुल वराछा रोड सीट से टिकट दिया गया है, जो वर्तमान में पूर्व मंत्री और भाजपा के विधायक किशोर कनानी के पास है। बता दें कि कथीरिया, हार्दिक पटेल के करीबी सहयोगी माने जाते थे, जो इस साल की शुरुआत में कांग्रेस छोड़ने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे। एक और पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के नेता धार्मिक मालवीय को सूरत में ओलपाड सीट से उम्मीदवार चुना गया है, जिस पर भाजपा का कब्जा है।

जानें किन उम्मीदवारों के नाम आए सामने

इसके अलावा अन्य आम आदमी पार्टी के गुजरात में उम्मीदवार- बीटी माहेश्वरी (गांधीधाम सीट), एमके बोम्बाडिया (दांता), रमेश नभनी (पालनपुर), मुकेश ठक्कर (कांकरेज), लालजी ठाकोर (राधनपुर), राजेंद्रसिंह परमार (मोडासा) और उमेश मकवाना (बोटाद) सीट से चुनाव लड़ेंगे। राहुल भुवा और दिनेश जोशी को क्रमशः राजकोट पूर्व और राजकोट पश्चिम सीटों के लिए टिकट दिया गया है, जबकि भीमाभाई मकवाना को पोरबंदर की कुटियाना सीट से चुनाव लड़ने के लिए चुना गया है, जो वर्तमान में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के पाले में है। गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की पार्टी ने पिछले साल सूरत नगर निगम में 27 सीटें जीती थीं।

Gujarat Election 2022 gujarat election Gujarat Elections gujarat assembly elections 2022 gujarat assembly elections gujarat assembly election gujarat assembly election 2022 gujarat election news gujarat elections 2022 gujrat assembly election 2022 gujarat election 2022 opinion poll gujarat election 2022 date gujarat election date gujarat election 2022 date announced gujarat election 2022 kab hai gujarat assembly election 2022 dates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें