/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/aap3.jpg)
Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान की शुरूआत हो चुकी है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में तीन महीनें से भी कम समय बचा हुआ है ऐसे में बीजेपी से लेकर आप ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू कर दिया है। एक तरफ भाजपा के बड़े नेता गुजरात में वोटरों को अपनी तरफ लाने का पूरा प्रयास कर रहे है तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने चुनाव प्रचार का पूरा दारोमदार अपने कंधो पर ले रखा है। बीते मंगलवार को केजरीवाल ने अहमदाबाद में आयोजित रैली के दौरान एक ऐसा बयान दे डाला जिसे सुन राजनीति के बड़े धुरंधर हैरान है।
सोनिया गांधी को PM उम्मीदवार बनाने चाहती है बीजेपी
अरविंद केजरीवाल ने अहमदाबाद की एक रैली के दौरान कहा, ‘मैंने सुना है कि बीजेपी नरेंद्र मोदी के बाद सोनिया गांधी को अपना प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाना चाहती है। क्या मेरे सवाल पूछने का साहस है। मैं जानता हूं कि आप यह सवाल पूछने को लेकर भयभीत महसूस करते हो। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि आप बीजेपी से पूछना कि केजरीवाल आरोप लगा रहे हैं कि आप सोनिया गांधी को मोदी का उत्तराधिकारी और प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार बना रहे हैं और इस बारे में आपको क्या कहना है?
https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1569575977583509505?s=20&t=cHM6o-qaa6h_EOY3E5pwnQ
भाजपा के पास अगले पांच साल के लिए कोई कोई योजना नहीं है
केजरीवाल ने कहा, ‘वे जानते हैं कि उन्होंने पिछले 27 साल में कुछ नहीं किया है और उनके पास अगले पांच साल के लिए कोई योजना नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा,‘भाजपा हार रही है। जनता जानना चाहती है कि पिछले 27 सालों में बीजेपी ने क्या किया है और अगले पांच साल के लिए उनकी क्या योजना है।’
AAP सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव
दिल्ली के सीएम ने कहा कि AAP दिसंबर में गुजरात विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात का समुचित मुख्यमंत्री नहीं है और राज्य का शासन दिल्ली से चल रहा है। आप के मुख्यमंत्री पद प्रत्याशी के सवाल पर केजरीवाल ने कहा,‘किसने विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री बनाया? किसने भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया? जनता ने उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया। उन्हें दिल्ली से बीजेपी नेतृत्व ने मुख्यमंत्री बनाया गया। इस तरह से हमारी सरकार नहीं चलेगी। हम वह करेंगे जो गुजरात की छह करोड़ जनता कहेगी।’
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें