Advertisment

Gujarat Assembly Elections 2022: सोनिया गांधी को PM उम्मीदवार बनाना चाहती है बीजेपी, आप नेता ने दिया बड़ा बयान

Gujarat Assembly Elections 2022: सोनिया गांधी को PM उम्मीदवार बनाना चाहती है बीजेपी, आप नेता ने दिया बड़ा बयान Gujarat Assembly Elections 2022: BJP wants to make Sonia Gandhi PM candidate, AAP leader made a big statement

author-image
Bansal news
Gujarat Assembly Elections 2022: सोनिया गांधी को PM उम्मीदवार बनाना चाहती है बीजेपी, आप नेता ने दिया बड़ा बयान

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान की शुरूआत हो चुकी है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में तीन महीनें से भी कम समय बचा हुआ है ऐसे में बीजेपी से लेकर आप ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू कर दिया है। एक तरफ भाजपा के बड़े नेता गुजरात में वोटरों को अपनी तरफ लाने का पूरा प्रयास कर रहे है तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने चुनाव प्रचार का पूरा दारोमदार अपने कंधो पर ले रखा है। बीते मंगलवार को केजरीवाल ने अहमदाबाद में आयोजित रैली के दौरान एक ऐसा बयान दे डाला जिसे सुन राजनीति के बड़े धुरंधर हैरान है।

Advertisment

सोनिया गांधी को PM उम्मीदवार बनाने चाहती है बीजेपी

अरविंद केजरीवाल ने अहमदाबाद की एक रैली के दौरान कहा, ‘मैंने सुना है कि बीजेपी नरेंद्र मोदी के बाद सोनिया गांधी को अपना प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाना चाहती है। क्या मेरे सवाल पूछने का साहस है। मैं जानता हूं कि आप यह सवाल पूछने को लेकर भयभीत महसूस करते हो। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि आप बीजेपी से पूछना कि केजरीवाल आरोप लगा रहे हैं कि आप सोनिया गांधी को मोदी का उत्तराधिकारी और प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार बना रहे हैं और इस बारे में आपको क्या कहना है?

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1569575977583509505?s=20&t=cHM6o-qaa6h_EOY3E5pwnQ

भाजपा के पास अगले पांच साल के लिए कोई कोई योजना नहीं है

केजरीवाल ने कहा, ‘वे जानते हैं कि उन्होंने पिछले 27 साल में कुछ नहीं किया है और उनके पास अगले पांच साल के लिए कोई योजना नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा,‘भाजपा हार रही है। जनता जानना चाहती है कि पिछले 27 सालों में बीजेपी ने क्या किया है और अगले पांच साल के लिए उनकी क्या योजना है।’

Advertisment

AAP सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव

दिल्ली के सीएम ने कहा कि AAP दिसंबर में गुजरात विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात का समुचित मुख्यमंत्री नहीं है और राज्य का शासन दिल्ली से चल रहा है। आप के मुख्यमंत्री पद प्रत्याशी के सवाल पर केजरीवाल ने कहा,‘किसने विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री बनाया? किसने भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया? जनता ने उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया। उन्हें दिल्ली से बीजेपी नेतृत्व ने मुख्यमंत्री बनाया गया। इस तरह से हमारी सरकार नहीं चलेगी। हम वह करेंगे जो गुजरात की छह करोड़ जनता कहेगी।’

sonia gandhi bjp सोनिया गांधी बीजेपी Arvind Kejriwal अरविंद केजरीवाल gujarat assembly elections Gujarat Aam Aadmi Party pm candidate Sonia Gandhi PM candidate गुजरात विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री उम्मीदवार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें