Advertisment

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात के रण में मंत्री सिसोदिया ने भरी हुंकार ! भाजपा ने झोंकी ताकत

author-image
Bansal News
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात के रण में मंत्री सिसोदिया ने भरी हुंकार ! भाजपा ने झोंकी ताकत

गुजरात Gujarat Assembly Election 2022 / संवाददाता पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट  गुजरात चुनाव को लेकर भाजपा ने ताकत झोंक दी है। जहां दिसंबर के पहले सप्ताह में होने वाले मतदान को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया सहित एक दर्जन से ज्यादा मंत्री गुजरात के रण में ताकत झोंक रहे हैं ।जिसमें कि इस बार के चुनाव में जातिगत समीकरण जोर पकड़ रहा है। जिसके चलते शिवराज सिंह और उनके मंत्री सिसोदिया के साथ पहुंच रहे मंत्रियों ने गुजरात चुनाव में भाजपा की जीत के लिए कमर कस ली है ।इसी के चलते मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया गुजरात के मेहसाणा जिले की बेचराजी में मोर्चा संभाले हुए हैं ।

Advertisment

ठाकुर बाहुल्य है क्षेत्र 

बता दें कि बेचराजी विधानसभा क्षेत्र के अनेकों ऐसे क्षेत्र हैं जहां ठाकुर बाहुल्य क्षेत्र होने के साथ-साथ किसान भी बड़ी संख्या में आते हैं।ऐसे में शिवराज के मंत्री सिसोदिया को जहां की जिम्मेदारी दी गई है ।वह लोगों के बीच यात्रा निकालकर भाजपा का प्रचार कर रहे हैं वहीं वह लोगों से घर घर जाकर मुलाकात करते हुए भाजपा की उपलब्धियों को बता रहे हैं। तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात के रण में उतरे मंत्री सिसोदिया ने जहां अब तक कई सभाओं को ले जाने के साथ ही कार्यकर्ताओं में जीत का जोश भरा है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के विश्वसनीय माने जाने वाले सिपहसालार मध्य प्रदेश में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को भी मेहसाणा जिले में बेचराजी विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी गई है वह लगातार तीन दिनों से इस क्षेत्र में गांव गांव जाकर वोटरों में अच्छी पकड़ बना रहे हैं।

publive-image

मध्यप्रदेश के लोकप्रिय नेता सिसोदिया

हम आपको बता दें कि सिसोदिया मध्यप्रदेश में काफी लोकप्रिय नेता है आदिवासी शहरिया वोटरों में उनकी अच्छी खासी पकड़ मानी जाती है। ठाकुर वोटरों की अगर बात करें तो सिसोदिया खुद ही समुदाय से आते हैं और इस विधानसभा में ठाकुर वोटों की अच्छी खासी संख्या है। सिसोदिया ने अपने प्रवास के दौरान तीसरे दिन भी लगातार दौरा किया वह सबसे पहले सिद्ध टेकरी मंदिर गए और भगवान शिव से भाजपा के प्रत्याशियों को जीत दिलाने की कामना की। वहां से वह पुरानी राजवाड़े परिवार के जो कटोसन स्टेट के नाम से जाना जाता था उनके गांव मरतोली पहुंचे जहां उन्होंने स्वर्गीय ठाकुर धर्मपाल सिंह झाला। के असामयिक निधन पर शोक प्रकट किया । वही बेचराजी पंचायत भवन देखने पहुंचे ।

कई वर्गो को लेकर कही बात

यहीं से धरपुरा गांव में एक जनसभा को संबोधित किया इस दौरान वे न सिर्फ केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को सामने रख रहे हैं, बल्कि मध्य प्रदेश में महिला, बालिका, किसान, गरीब, युवा सहित विभिन्न् वर्गों की कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बता रहे हैं। साथ ही वे कानून-व्यवस्था के लिए सख्त फैसलों का उल्लेख भी करते हैं। पूर्व गृहमंत्री से मुलाकात गुजरात में जब देश के प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री हुआ करते थे उस कार्यकाल मे उस सरकार में गृह मंत्री की जिम्मेदारी श्री रजनी भाई पटेल पर थी पंचायत मंत्री ने उनके घर जाकर उनसे मुलाकात की और संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की श्री रजनी भाई अभी गुजरात में भाजपा प्रदेश महामंत्री पद संभाल रहे हैं।

Advertisment
Gujarat Election 2022 gujarat election Gujarat Elections gujarat assembly elections 2022 gujarat assembly elections 2022 gujarat assembly election gujarat assembly election gujarat assembly election 2022 gujarat election news gujarat elections 2022 gujrat assembly election 2022 gujarat election 2022 opinion poll gujarat election 2022 date gujarat election 2022 live gujarat election 2022 public opinion gujarat assembly election 2022 opinion poll
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें