Gujarat Assembly Election 2022: इस वक्त की बड़ी अपडेट दिसंबर में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आई है जिसमें अब भाजपा बीजेपी किसी भी पार्टी विधायक या सांसद के रिश्तेदार को टिकट नहीं देगी। बताया जा रहा है कि, गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा टिकट बंटवारे को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।
बीजेपी सांसद वसावा ने किया ट्वीट
यहां पर भाजपा के इस फैसले को लेकर BJP सांसद मनसुख वसावा ने ट्वीट कर कहा, वह पार्टी के फैसले का स्वागत करते है. आगे उन्होंने कहा की पार्टी जिसके भी टिकट देगी वे उसकी जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे। बताया जा रहा है कि, वसावा की बेटी ने टिकट माँगा तो बीजेपी ने उनसे साफ- साफ कह दिया पार्टी किसी भी सांसद या विधायक के रिश्तेदार को विधानसभा का टिकट नहीं देंगी।
ગુજરાત વિધાનસભાના ભારતીય જનતા પાર્ટીના ઉમેદવારોની પસંદગી પ્રક્રિયા ગુજરાત પ્રદેશ પાર્લામેન્ટરી બોર્ડ દ્વારા ગાંધીનગર મુકામે ચાલુ છે. મેં તથા મારી દીકરી પ્રીતિબેન વસાવા એ પણ ઉમેદવારી માટે માંગણી કરી હતી પરંતુ ચાલુ MP – MLA ના પરિવારને ટિકિટ આપવામાં નહીં આવે એવો પાર્ટીનો નિર્ણય છે.
— Mansukh Vasava MP (@MansukhbhaiMp) November 4, 2022
जानें गुजरात में कब होगें चुनाव
आपको बतात चले कि, चुनाव 2 चरणों में होने वाला है. चुनाव के लिए 1 और 5 दिसंबर को मतदान होंगे. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ ही गुजरात में 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. पहले चरण के लिए 89 सीटों पर और दुसरे चरण के लिए 93 सीटों पर मतदान होगा।