Advertisment

Gujarat Assembly Election 2022: अब गुजरात में नहीं मिलेगा बीजेपी सांसद-नेता के रिश्तेदारों को टिकट ! जानें क्या आया बयान

author-image
Bansal News
Gujarat Assembly Election 2022: अब गुजरात में नहीं मिलेगा बीजेपी सांसद-नेता के रिश्तेदारों को टिकट ! जानें क्या आया बयान

Gujarat Assembly Election 2022: इस वक्त की बड़ी अपडेट दिसंबर में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आई है जिसमें अब भाजपा बीजेपी किसी भी पार्टी विधायक या सांसद के रिश्तेदार को टिकट नहीं देगी। बताया जा रहा है कि, गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा टिकट बंटवारे को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।

Advertisment

बीजेपी सांसद वसावा ने किया ट्वीट 

यहां पर भाजपा के इस फैसले को लेकर BJP सांसद मनसुख वसावा ने ट्वीट कर कहा, वह पार्टी के फैसले का स्वागत करते है. आगे उन्होंने कहा की पार्टी जिसके भी टिकट देगी वे उसकी जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे। बताया जा रहा है कि, वसावा की बेटी ने टिकट माँगा तो बीजेपी ने उनसे साफ- साफ कह दिया पार्टी किसी भी सांसद या विधायक के रिश्तेदार को विधानसभा का टिकट नहीं देंगी।

जानें गुजरात में कब होगें चुनाव

आपको बतात चले कि, चुनाव 2 चरणों में होने वाला है. चुनाव के लिए 1 और 5 दिसंबर को मतदान होंगे. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ ही गुजरात में 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. पहले चरण के लिए 89 सीटों पर और दुसरे चरण के लिए 93 सीटों पर मतदान होगा।

Advertisment
bjp गृह मंत्री अमित शाह Amit Shah gujarat assembly elections "election ticket" BJP Candidate in Gujarat Guajarat Assembly Election 2022 गुजरात विधानसभा का चुनाव"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें