Advertisment

Gujarat : जैसे ही बस चालक ने चालू की बस धूं-धूं कर जलने लगी

Gujarat : जैसे ही बस चालक ने चालू की बस धूं-धूं कर जलने लगी Gujarat: As soon as the bus driver started, the bus started burning.

author-image
Bansal News
Gujarat :  जैसे ही बस चालक ने चालू की बस धूं-धूं कर जलने लगी

अहमदाबाद। गुजरात के राजकोट और सूरत में अलग अलग घटनाओं में दो बसें जलकर नष्ट हो गयी हैं हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राजकोट के भक्तिनगर इलाके में शनिवार सुबह एक सिटी बस में आग लग गयी। उस वक्त बस में कोई यात्री सफर नहीं कर रहा था। अधिकारी ने कहा, ‘‘ जैसे ही चालक ने बस चालू की, उसमें आग लग गयी। उसने बस में रखे अग्निशामक यंत्र से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वह विफल रहा। दूसरी बस के अग्निशामक उपकरण का भी उपयोग किया गया।’’ उन्होंने बताया कि जबतक आग पर काबू पाया गया तबतक बस पूरी तरह जल चुकी थी।

Advertisment

उसका पति बुरी तरह झुलस गया था

अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में सूरत शहर के समीप मोरा गांव में एक लक्जरी बस में कल रात आग लग गयी लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।उन्होंने बताया कि बस खड़ी थी और उसमें अचानक आग लग गयी। उन्होंने कहा, ‘‘ आग आखिरकार बुझायी गयी। कोई हताहत नहीं हुआ। आग की वजह का पता लगाया जा रहा है। ’’ ये घटनाएं ऐसे समय में हुई हैं जब कुछ ही दिन पहले सूरत में मंगलवार को एक महिला जलकर मर गयी थी जबकि उसका पति बुरी तरह झुलस गया था। दोनों बस से यात्रा कर रहे थे और बस में आग लग गयी थी।

Gujarat News Surat fire fire in surat Bus Fire gujarat fire news gujrat hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें