/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/HJy7MW8t-New-Project-66.webp)
Boeing 787-8 Dreamliner Controversy:गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा हुआ। गुरुवार 12 जून की दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास मेघानी नगर में एयर इंडिया का प्लान टेकऑफ के दौरान क्रैश हो गया। ये विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर से लैस था। आपको बता दें, शुरू से ही बोइंग का 787-8 ड्रीमलाइनर विवादों में बना रहा है।
तीन महीन के लिए उड़ान पर रोक
जनवरी 2013 में जापान की दो एयरलाइंस कंपनियों ने अपने बेड़े में दो नए बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर शामिल किए थे। लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों विमानों में लीथियम आयन बैटरी में आग लगने की घटनाएं सामने आईं। एक विमान में उस वक्त आग लगी जब वह बोस्टन एयरपोर्ट पर खड़ा था, जबकि दूसरे विमान को उड़ान के दौरान तकनीकी दिक्कत के कारण इमरजेंसी में लैंड कराना पड़ा।
तकनीकी खराबी का रहा इतिहास
बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर मॉडल पिछले कुछ सालों से तकनीकी दिक्कतों को लेकर लगातार सवालों के घेरे में रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रजिस्ट्रेशन कोड N819AN वाले एक ड्रीमलाइनर में इस साल की शुरुआत में सिर्फ 25 दिनों के अंदर कई बार हाइड्रोलिक लीकेज और फ्लैप में खराबी की वजह से फ्लाइट्स डायवर्ट करनी पड़ीं और कई उड़ानें रद्द भी करनी पड़ी थीं।
यात्री ने फ्लाईट में नोटिस कीं असामान्य बातें
Air India फ्लाईट AI 171 दिल्ली से अहमदाबाद होती हुई लंदन जा रही थी। ये फ्लाईट अहमदाबाद में ले ओवर के लिए रुकी थी। इसके बाद जब यहां से फ्लाईट ने टेकऑफ किया तो प्लेन एक बिल्डिंग में क्रैश हो गया। इस फ्लाईट में दिल्ली से अहमदाबाद आए एक यात्री आकाश वत्स ने फ्लाईट का एक्स पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में आकाश ने लिखा- ये फ्लाईट जिसने अहमदाबाद से टेक ऑफ किया, इसमें मैं भी दो घंटे पहले था। मैं दिल्ली से अहमदाबाद आया। मैंने कुछ असामान्य चीजें नोटिस की थीं। मैंने एयर इंडिया को ट्वीट कर जानकारी देने के लिए एक वीडियो भी बनाया। कृपया मुझे कॉन्टेक्ट करें।
https://twitter.com/akku92/status/1933114664923148455
क्या है Boeing 787-8 Dreamliner?
बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर एक आधुनिक मध्यम आकार का दो इंजन वाला वाइड-बॉडी जेट है, जिसे लंबी दूरी की उड़ानों के लिए तैयार किया गया है। इसे बोइंग कंपनी ने विकसित किया है, और यह पुराने बोइंग 767 एयरक्राफ्ट का स्थान लेने के उद्देश्य से लाया गया है। यह विमान कम ईंधन में ज्यादा दूरी तय करने की क्षमता रखता है, जिससे यह ईंधन की दृष्टि से काफी किफायती माना जाता है।
2003 में शुरू हई ड्रीमलाइनर, 15 साल में पहला हादसा
बोइंग ने 787 ड्रीमलाइनर को 2003 में ‘7E7 प्रोजेक्ट’ के रूप में शुरू किया था। बाद में इसका नाम दुनियाभर के करीब पांच लाख लोगों की ऑनलाइन वोटिंग के बाद "ड्रीमलाइनर" रखा गया।
इस विमान ने अपनी पहली उड़ान 2009 में भरी थी, और 2011 में इसे पहली बार जापान की एयरलाइन ANA को सौंपा गया। शुरुआती दौर में इसमें कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते देरी जरूर हुई, लेकिन अब यह विमान दुनिया के कई हिस्सों में काफी लोकप्रिय हो चुका है।
15 सालों के परिचालन में यह पहला बार है जब यह विमान किसी गंभीर हादसे का शिकार हुआ है। इससे पहले इसमें लिथियम आयन बैटरी में आग लगने और फ्यूसेलाज (बॉडी) के जोड़ ढीले होने जैसी कुछ तकनीकी समस्याएं भी सामने आ चुकी हैं।
अब तक के बड़े प्लेन हादसे
- 1996, चरखी दादरी – दो विमानों की हवा में टक्कर, 349 की मौत।
- 1988, अहमदाबाद – रनवे के पास फ्लाइट क्रैश, 133 की मौत।
- 1990, बैंगलोर – लैंडिंग के वक्त हादसा, 92 की मौत।
- 2000, पटना – रिहायशी इलाके में प्लेन गिरा, 60 की मौत।
- 2010, मैंगलोर – रनवे से फिसली फ्लाइट, 158 की मौत।
- 2020, कोझिकोड – रनवे हादसा, 21 की मौत।
Air India Plane Crash Update: अहमदाबाद में क्रैश से पहले पॉयलट ने ATC को किया MAYDAY कॉल, जानें इसके मायने
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/js5k7Mo7-bansal-news-2-750x472.webp)
Ahmadabad Plane Crash Update: एयर इंडिया के विमान में सवार करीब 100 यात्रियों के शव अहमदाबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में लाए गए हैं। सभी शव बुरी तरह से जले हुए हैं जिन्हें पहचाना बहुत मुश्किल है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें