Advertisment

Air India Plane Crash: एयर इंडिया की फ्लाईट AI 171 में बैठे यात्री ने नोटिस की असामान्य बातें, X पर वीडियो किया पोस्ट

एयर इंडिया प्लेन अहमदाबाद में क्रैश हो गया है। इस फ्लाईट में दिल्ली से अहमदाबाद जा रहे एक व्यक्ति असामान्य बातें नोटिस कीं जिसके बारे में उसने X पर जानकारी दी है।

author-image
Vishalakshi Panthi
Air India Plane Crash

Air India Plane Crash: Air India फ्लाईट AI 171 दिल्ली से अहमदाबाद होती हुई लंदन जा रही थी। ये फ्लाईट अहमदाबाद में ले ओवर के लिए रुकी थी। इसके बाद जब यहां से फ्लाईट ने टेकऑफ किया तो प्लेन एक बिल्डिंग में क्रैश हो गया। इस फ्लाईट में दिल्ली से अहमदाबाद आए एक यात्री आकाश वत्स ने फ्लाईट का एक्स पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में आकाश ने लिखा- ये फ्लाईट जिसने अहमदाबाद से टेक ऑफ किया, इसमें मैं भी दो घंटे पहले था। मैं दिल्ली से अहमदाबाद आया। मैंने कुछ असामान्य चीजें नोटिस की थीं। मैंने एयर इंडिया को ट्वीट कर जानकारी देने के लिए एक वीडियो भी बनाया। कृपया मुझे कॉन्टेक्ट करें।

Advertisment

यात्रियों को हुई ये समस्याएं

यात्री के एक्स पर शेयर किए वीडियो में नजर आ रहा है कि इस फ्लाईट के एसी काम नहीं कर रहे हैं। फ्लाईट में बैठे यात्री मैगजीन से हवा करते हुए दिख रहे हैं। आकाश ने अपने वीडियो में ये भी बताया कि फ्लाईट के एसी काम नहीं कर रहे हैं और टीवी स्क्रीन्स भी नहीं चल रही हैं। इसके अलावा केबिन क्रू को कॉल करने के लिए जो रिमोट बटन दिया जाता है, वह भी का नहीं कर रहा है। 

दिल्ली में टेक ऑफ से पहले ही शुरू हो गई थी समस्या? 

इस वीडियो में आकाश कह रहे हैं AC is not working still it is very hot in Delhi and it is Dreamliner 787 यानी दिल्ली में इतनी गर्मी है और फ्लाईट के एसी काम नहीं कर रहे हैं और ये ड्रीमलाइनर 787 है। 

Advertisment

242 पैसेंजर समेत 20 रेसिडेंट डॉक्टर्स की मौत 

गुजरात के अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में सभी 242 यात्रियों की मौत हो गई। इसके अलावा 20 रेजिडेंट डॉक्टर्स की जान भी चली गई। एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन सिविल हॉस्पिटल के हॉस्टल की 4 बिल्डिंग से टकराया था। इन बिल्डिंग में रेजिडेंट डॉक्टर रहते हैं। हादसे के दौरान हॉस्टल में 50 से 60 इंटर्न डॉक्टर्स थे जिनमें से ज्यादातर मेस में लंच कर रहे थे। धमाके का असर इतना था कि अंदर मौजूद डॉक्टरों के शव भी टुकड़ों में बिखर गए। 20 रेजिडेंट डॉक्टर्स की मौके पर मौत हो गई।

Boeing 787-8 Dreamliner Controversy: शुरूआत से ही विवादों में रहा बोइंग का ड्रीमलाइनर, दुनियाभर में उड़ान पर था बैन

Boeing 787-8 Dreamliner Controversy
Boeing 787-8 Dreamliner Controversy: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा हुआ। गुरुवार 12 जून की दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास मेघानी नगर में एयर इंडिया का प्लान टेकऑफ के दौरान क्रैश हो गया। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment
Gujarat Ahmedabad AIr India Plane Crash AIr India Plane Malfunction video viral Boeing 787-8 Dreamliner
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें