Advertisment

Gujarat Accident : बस ने बुजुर्ग को कुचला ,गुस्साए लोगों ने दो बसों को फुका

Gujarat Accident : बस ने बुजुर्ग को कुचला ,गुस्साए लोगों ने दो बसों को फुका Gujarat Accident: Bus crushed the elderly, angry people blew up two buses

author-image
Bansal News
Gujarat Accident : बस ने बुजुर्ग को कुचला ,गुस्साए लोगों ने दो बसों को फुका

अहमदाबाद। गुजरात के भरूच शहर के बाहरी इलाके में बस के नीचे कुचलने से एक बुजुर्ग की मौत होने के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों की भीड़ ने एक कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रही दो निजी बसों में आग लगा दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भरूच 'ए' डिवीजन पुलिस थाने के निरीक्षक ए के भारवाड़ के मुताबिक, यह घटना सोमवार की रात दाहेज बाईपास रोड पर हुई। हालांकि, भीड़ की हिंसा में कोई घायल नहीं हुआ क्योंकि दाहेज स्थित फर्म की दो बसों के सभी यात्री बसों में आग लगने से पहले उतर गए थे। भीड़ में करीब 100 लोग थे। पुलिस के मुताबिक, सोमवार की रात भरूच के शेरपुरा गांव के पास एक बस ने एक वरिष्ठ नागरिक को कुचल दिया। इसके कारण बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने बुजुर्ग की मौत और भीड़ द्वारा बसों को आग लगाने के संबंध में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की हैं। पुलिस निरीक्षक ए के भारवाड़ ने कहा, ‘‘शेरपुर बस स्टॉप पर रात करीब नौ बजे एक निजी कंपनी की बस से कुचल कर इस्माइल मंचवाला (65) नामक एक वरिष्ठ नागरिक की मौत हो जाने से कुछ स्थानीय लोग नाराज हो गए।’’

Advertisment

अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘बाद में, करीब 100 स्थानीय लोगों की भीड़ ने दो बसों में आग लगा दी। इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ क्योंकि कंपनी के सभी कर्मचारी जल्दी से नीचे उतर गए।’’ दुर्घटना के बाद मौके से फरार हुए अज्ञात बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने तथा इसकी वजह से मौत होने का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने यह भी बताया कि एक अन्य प्राथमिकी करीब सौ लोगों की भीड़ के खिलाफ, हमला करने और दंगा फैलाने के आरोप में दर्ज की गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और बसों में लगी आग पर काबू पाया। इस घटना के सिलसिले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

road accident accident car accident gujarat gujarat accident news Gujarat News Road Accident in Gujarat Gujarat Accident Gujarat Road Accident Surat Accident accident in anand gujarat car accident gujarat gujarat accident 2021 gujarat accident car gujarat accident today gujarat news online gujarati news gujarati news live gujarati news today gujarati news channel live gujarati news live tv
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें