Advertisment

Gujarat 5G Services: रिलायंस जियो ने 33 जिलोंं में शुरू की 5जी सेवा ! 100 स्कूलों का होगा डिजिटलीकरण

author-image
Bansal News
Gujarat 5G Services: रिलायंस जियो ने 33 जिलोंं में शुरू की 5जी सेवा !  100 स्कूलों का होगा डिजिटलीकरण

नई दिल्ली।  दूरसंचार कंपनी जियो ने गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालयों में प्रायोगिक चरण के तहत 5जी सेवाएं शुरू की हैं। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही गुजरात ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसके सभी जिला मुख्यालयों में 5जी सेवा शुरू हो चुकी है।

Advertisment

जानें कंपनी ने क्या कहा

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘आज जियो ने गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालयों में ‘ट्रू-5जी’ सेवा शुरू कर दी है जिसके साथ ही गुजरात देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां के 100 फीसदी जिला मुख्यालयों में जियो का ट्रू 5जी कवरेज है। गुजरात महत्वपूर्ण स्थान रखता है क्योंकि यह रिलायंस की जन्मभूमि है।’’ जियो अपने उपभोक्ताओं को 5जी सेवा देने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं ले रही है। राज्य में इस सेवा की शुरुआत कंपनी की ‘ट्रू-5जी’ पहल से हुई है जिसका नाम है ‘एजुकेशन फॉर ऑल’। इस पहल के तहत रिलायंस फाउंडेशन और जियो मिलकर गुजरात के 100 स्कूलों का डिजिटलीकरण करेंगे।

100 फीसदी जिले है 5जी के

रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि गुजरात ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां के 100 फीसदी जिला मुख्यालय हमारे ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़े हैं। हम इस प्रौद्योगिकी की वास्तविक ताकत का प्रदर्शन करना चाहते हैं और यह दिखाना चाहते हैं कि यह किस तरह अरबों लोगों की जिंदगियों को प्रभावित करती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘5जी भारत के प्रत्येक नागरिक, हर घर और हर कारोबार तक पहुंचना चाहिए। तभी हम उत्पादन, आय और जीवनयापन के मानक में वृद्धि कर सकेंगे और देश में समृद्ध और समावेशी समाज बना पाएंगे।’

gujarat Gujarat News gujarati news gujarat weather news gujarati samachar " 5G services" 5g services in india 5g services news 5g services features 5g services india 5g services pack what is 5g services 5g services areas 5g services cities 5g services launch live 5g services states gujarat latest news today gujarati gujarati khabar gujarati updates jio 5g service launch in gujarat jio free 5g service in gujarat news of gujarat news18 gujarati
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें