Advertisment

Gujarat : ईरानी नौका पर 425 करोड़ के ड्रग की हो रही थी तस्करी, 5 आरोपी गिरफ्तार

Gujarat : ईरानी नौका पर 425 करोड़ के ड्रग की हो रही थी तस्करी, 5 आरोपी गिरफ्तार Gujarat: 425 crore drugs were being smuggled on Iranian boat, 5 accused arrested sm

author-image
Bansal News
Gujarat : ईरानी नौका पर 425 करोड़ के ड्रग की हो रही थी तस्करी, 5 आरोपी गिरफ्तार

अहमदाबाद। भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने कच्छ जिले में ओखा के पास गुजरात तट से एक ईरानी नौका को पकड़ा है, जिसमें कथित तौर पर 425 करोड़ रुपये मूल्य की 61 किलोग्राम हेरोइन ले जायी जा रही थी। नौका के चालक दल के पांच ईरानी सदस्यों को पकड़ा गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। रक्षा जनसंपर्क कार्यालय द्वारा सोमवार रात जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि गुजरात आतंकरोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा साझा की गई गुप्त सूचना के आधार पर, भारतीय तटरक्षक बल ने अपने दो गश्ती पोत को अरब सागर में गश्त के लिए तैनात किया।

Advertisment

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘रात के समय, एक नौका को ओखा तट से लगभग 340 किलोमीटर दूर भारतीय जल क्षेत्र में संदिग्ध रूप से चलते हुए देखा गया। भारतीय गश्ती पोतों द्वारा चुनौती दिए जाने पर नौका ने भागने का प्रयास किया। इसके बाद नौका का पीछा कर इसे पकड़ा गया।’’ इसमें कहा गया कि इस ईरानी नौका से 425 करोड़ रुपये की करीब 61 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है जिसका मूल्य करीब 425 करोड़ रुपये है।

ATS drugs Indian Coast Guard iranian boat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें