/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/hhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhh.jpg)
guinness world records: हम सभी को प्रत्येक सप्ताह के जिस दिन का इंतजार बेसब्री से रहता है वो यानि रविवार का दिन होता है। क्योंकि इस दिन हमारा वीक ऑफ होता है और हम आराम करते है या एनजॉय करते है। आप चाहे बात करें वेतन पर काम कर रहे कर्मचारी की या फिर स्कूल जाते बच्चे तक, सभी रविवार का इंतजार करते है। यही वजह है रविवार के बाद सोमवार को काम पर जाना किसी को जाना पसंद नहीं है। अब इस बात की पुष्टि guinness world records ने कर दी है।
बता दें कि guinness world records ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर सप्ताह का सबसे खराब दिन घोषित कर दिया है। रिपोर्ट में पता चला कि अधिकतर लोगों के द्वारा सोमवार को सबसे कम फेवरेट दिन के रूप में चुना है। इसकी जानकारी guinness world records ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है। उन्होंने लिखा, हम आधिकारिक तौर पर सोमवार को सप्ताह के सबसे खराब दिन का रिकॉर्ड दे रहे हैं।
https://twitter.com/GWR/status/1581920448555544576?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1581920448555544576%7Ctwgr%5E5241035a6339a8d092ad27bc4175500b0082891f%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aninews.in%2Fnews%2Fentertainment%2Fout-of-box%2Fguinness-world-records-officially-declares-monday-as-the-worst-day-of-the-week-see-how-netizens-reacted20221018154334
जैसे ही ट्विटर पर यह खबर आई , लोग तरह-करह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है। एक ने लिखा- मैं सिर्फ इसी वजह से सोमवार की छुट्टी लेता हूं। तो वहीं एक दूसरे ने लिखा-बहुत देर लगी बताने में। वहीं एक ने लिखा- आपको धन्यवाद!!!आखिरकार
क्या है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स(GWR)
बता दें कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) दुनिया भर की विभिन्न भाषाओं में हर साल प्रकाशित होने वाली किताब है। जिसमें मानव उपलब्धियों और प्राकृतिक दुनिया के सबसे ऊपर की सीमाओं के विश्व रिकॉर्ड को सूचीबद्ध किया जाता है। इस किताब की स्थापना 1955 में जुड़वां भाइयों नॉरिस और रॉस मैकविहिरटर ने की थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें