Advertisment

Guinness World Record: 1 घंटे में 249 कप चाय बनाकर महिला ने रचा इतिहास ! जानिए कैसे कर दिखाया ये कारनामा

author-image
Bansal News
Guinness World Record: 1 घंटे में 249 कप चाय बनाकर महिला ने रचा इतिहास !  जानिए कैसे कर दिखाया ये कारनामा

Guinness World Record: दुनिया में ऐसे बहुत से कलाकार है जो अपने हैरतअंगेज कारनामों से विश्व रिकॉर्ड बनाते है जिनकी चर्चाएं होती ही रहती है। हाल ही में एक ऐसा ही विश्व रिकॉर्ड सामने आया है जहां पर एक साउथ अफ्रीकी (South Africa woman world record) महिला ने एक घंटे में 250 से ज्यादा कप चाय बनाई । जिनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

Advertisment

जानें कैसे हुई शुरूआत 

आपको बताते चलें कि, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) की वेबसाइट के अनुसार साउथ अफ्रीका की इनगर वैलेनटिन (Ingar Valentyn) ने इस रिकॉर्ड को बनाया है, जिनके इस प्रकार से विश्व रिकॉर्ड बनाने के पीछे कहानी सामने आती है जिसे सुन आप भी दंग रह जाएगे।साल 2018 में जब साउथ अफ्रीका के वुपर्थल (Wupperthal, South Africa) में लोग नए साल के स्वागत में जुटे थे, तब वहां के निवासी गम में डूबे थे. उसी समय पहाड़ों पर स्थित जंगल में लगी आग रिहायशी इलाकों में भी फैल गई जिससे काफी नुकसान हुआ और लोगों के घर भी जलकर राख हो गए. करीब 200 लोग बेघर हो गए थे। जिस दर्दनाक हादसे का हिस्सा बनी इनगर का घर भी तबाह हो गया और सब कुछ जलकर खाक हो गया था। जहां पर  करीब 4 साल बाद उन्होंने खुद को फिर से खड़ा करने की कोशिश की और शहर का नाम फिर से एक पर्यटल स्थल के तौर पर बनाने के लिए मेहनत में जुट गईं।

शहर का नाम रोशन करने में दिया योगदान

आपको बताते चलें कि, इनगर ने 1 घंटे में सबसे ज्यादा कप चाय बनाकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज किया. इसके लिए उन्होंने रूइबोस चाय बनाने का फैसला किया जो एक लाल हर्बल चाय है. ये Aspalathus linearis नाम के पौधे की पत्तियों से बनती है और साउथ अफ्रीका में ही मिलती है. इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए उन्हें 150 कप चाय बनाने थी. पर उन्होंने उस रिकॉर्ड को तोड़कर 249 कप बना दी और रिकॉर्ड सेट कर दिया. इसके लिए उन्होंने पूरी योजना बनाई. चाय के एक टीपॉट में उन्होंने 4 टी-बैग डाले फिर अगले टीपॉट की ओर बढ़ गईं. वहां कई स्कूल छात्र भी मौजूद थे जिन्होंने इस चाय को पिया था. एक वक्त ऐसा आया जब चाय के कप गंदे हो गए और उनकी कमी हो गई. तब वहां मौजूद छात्र उनकी मदद के लिए आए और खुद से कप को धोकर इनगर के लिए उसे साफ कर दिया।

trending news viral news world news Ajab gajab news weird news hatke khabar ajeebogareeb khabar amazing news khabren zara hatke omg khabar omg news hatke news 1 hour 249 cup tea record 249 cup tea in 1 hour guinness world record south africa woman guinness world record south african woman 249 cup tea in 1 hour
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें