Advertisment

Guilty Minds : शानदार रहा वरुण मित्रा से दीपक राणा तक का सफर

Guilty Minds : शानदार रहा वरुण मित्रा से दीपक राणा तक का सफर

author-image
Bansal News
Guilty Minds : शानदार रहा वरुण मित्रा से दीपक राणा तक का सफर

Guilty Minds : वरुण मित्रा एक-एक करके अपनी अनोखी प्रतिभाओं से हमें रूबरू करा रहे हैं। जलेबी में सीधा-साधा किरदार निभाने से लेकर, शिष्टाचारी दीपक राणा तक, वरुण हर एक किरदार के साथ अपनी स्किल्स को निखार रहे हैं। वरुण उन कुछ चुनिंदा लोगों में से एक हैं, जो किसी किरदार विशेष के हाव-भाव को हूबहू निभाने का हुनर रखते हैं। इतना ही नहीं, वे अपनी आवाज़ भी बदल सकते हैं।

Advertisment

Nagpur Fire Incident : फैक्टरी में भीषण आग लगने से हुआ हादसा, तीन लोगों की झुलसकर मौत

इसमें कोई दो राय यही है कि वरुण बेहद नज़ाकत से हर किसी को आकर्षित करना जानते हैं। उन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से कई प्रमुख निर्देशकों और निर्माताओं का भी ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है।

हाल ही में, पुरानी यादों को ताज़ा करते हुए, वरुण ने अपने पसंदीदा सीन्स में से एक का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे दीपक राणा का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने "गिल्टी माइंड्स" के एक साल पूरे होने पर एक भावनात्मक कैप्शन लिखते हुए कहा, "मुझे नहीं पता था कि यह किरदार इतना खूबसूरत है, जब मैं इसे निभा रहा था, तब मुझे इसका एहसास ही नहीं हुआ, और दीपक राणा एक बहुत ही वास्तविक चरित्र बन गया।

Advertisment

M S Dhoni: धोनी ने क्यों कहा वे मुझे विदाई देने का प्रयास कर रहे हैं

उसके अपने दोष थे, और अपनी बुराइयाँ थी। मुझे लगता है, यह किरदार निभाना काफी चुनौतीपूर्ण था। इसे देखने के बाद यह वास्तविक जीवन की तरह ही महसूस होता है।"वरुण को कुछ प्रमुख नॉमिनेशंस साथ ही साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में भी नॉमिनेट किया जा चुका है। दर्शकों और फैंस द्वारा शो में उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहना प्राप्त हुई।

वरुण को उनके द्वारा बोले गए पहाड़ी लहज़े के लिए भी खूब तारीफें मिलीं, जिसे उन्होंने इस किरदार के दौरान अपनाया था। सीज़न 2 में उन्हें फिर से दीपक राणा के रूप में देखने के लिए दर्शक और फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

Honda India Power : शिजेकी इवामा को होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स ने बनाया नया अध्यक्ष, की बड़ी घोषणा

Advertisment

साथ ही, यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि वे अपने अगले प्रोजेक्ट में क्या अनोखापन लेकर आएँगे। इस प्रोजेक्ट के बाद वे होमी अदजानिया की "सास बहू फ्लेमिंगो" में नजर आएँगे। वरुण आरएसवीपी फिल्म- तेजस में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएँगे, जो जुलाई में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

यह भी पढें...

>>Maruti Suzuki SUV ‘Fronx’: एक लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन के साथ पेश है SUV ‘Fronx, जाने इसके बारे में

>>Maha Vikas Aghadi: महाराष्ट्र की राजनीति में मची हलचल !

Guilty Minds Guilty Minds Review
Advertisment
चैनल से जुड़ें