/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Bhopal-News-7-1.webp)
Bhopal News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में अतिथि शिक्षकों के लिए अतिथि शिक्षक महापंचायत में कई घोषणाएं की गई थी।
इन की गई घोषणाओं से संबंधित आदेश जारी कराने के लिए मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया है।
अतिथि शिक्षक ये धरना लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल (Bhopal News) के परिसर में कर रहें हैं।
अतिथि शिक्षकों ने आपसी सहमति से यह निश्चित किया है कि हर रोज तीन जिलों के अतिथि शिक्षक DPI (Directorate of Public Instructions) के परिसर में धरना देंगे और अपनी मांगे पूरी कराने का प्रयास करते रहेंगे।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1803749967888077002
हर रोज 3 जिलों के अतिथि शिक्षक देंगे धरना
मध्य प्रदेश के तमाम जिलों से धरना देने आए अतिथि शिक्षकों ने आपसी बात-चीत से बताया है कि भोपल के DPI (Directorate of Public Instructions) के परिसर में चलने वाले धरना में पहले पहले दिन - बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुरना के शिक्षक धरना देंगे इसके बाद दूसरे दिन - हरदा, खरगोन और खंडवा के, तीसरे दिन - भोपाल, शिवपुरी और बड़वानी इसी क्रम में चौथे दिन - रायसेन, झाबुआ और अलीराजपुर के और पांचवे दिन - धार, रतलाम और नीमच के अतिथि शिक्षक धरना देंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने की थी घोषणाएं
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 नवंबर 2023 को अतिथि शिक्षक पंचायत भोपाल में कई घोषणाएं करी थी जिनको पूरा कराने की मांग को लेकर अब अतिथि शिक्षक धरने पर बैठे हैं।
1. अभी पीरियड के हिसाब से मानदेय मिलता है बाद में महीने के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा।
2. अतिथि शिक्षकों का वर्तमान मानदेय बढ़ाकर, वर्ग-1 का मानदेय 9 हजार से बढ़ाकर 18 हजार करेंगे।
3. अतिथि शिक्षक वर्ग - 2 का मानदेय 7 हजार से बढ़ाकर 14 हजार और वर्ग-3 का मानदेय 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रूपये कर दिया जाएगा।
4. एक बार अनुबंध हो जाने पर पूरे साल चलेगा। शिक्षकों की भर्ती में अतिथि शिक्षकों का आरक्षण 50% किया जाएगा।
5. अतिथि शिक्षकों को उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार हर साल 4 और अधिकतम 20 अंक दिए जाएंगे।
6. महीने की निश्चित तारीख को मानदेय मिल जाए यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। इसमे कोई देरी नहीं होगी।
7. गुरुजी की तरह एक योजना बनाएंगे जिसमें पात्रता परीक्षा लेकर भी हम अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की दिशा में आगे बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- MP News: नए शिक्षकों को 100 फीसदी वेतन, कब से शुरू होंगे ट्रांसफर, स्कूलों की मनमानी पर मिल गए सारे जवाब
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us