अतिथि शिक्षकों ने फिर भरी हुंकार, अब इस मांग को लेकर खोल दिया मोर्चा, भूख हड़ताल की दी चेतावनी!
मध्यप्रदेश के आलीराजपुर में अतिथि शिक्षकों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है… दरअसल जिले के अतिथि सैलरी न मिलने से नाराज हैं… मंगलवार को अतिथियों ने कलेक्टर ऑफिस के बाहर धरना दिया… इस दौरान अतिथि शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी भी की.. उधर इस पूरे मामले में प्रशासन का भी बयान सामने आया है… प्रभारी सहायक आयुक्त का कहना है कि, फिलहाल हमारे पास सैलरी देने के लिए बजट नहीं है.. इस वजह से नाराज अतिथि शिक्षकों को हम कोई आश्वास भी नहीं दे सकते.. उधर अतिथि शिक्षकों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी भी दी है… अतिथियों का कहना है कि, अगर 5 दिन में वेतन न मिला तो हम भूख हड़ताल करेंगे..