Advertisment

MP Board का कैसे सुधरेगा रिजल्ट: पोर्टल से हजारों पद गायब, बड़ी संख्या में लास्ट डेट को ज्वाइन नहीं कर पाए अतिथि शिक्षक

MP Guest Teacher Issue: हजारों अतिथि शिक्षक विभाग की एक गलती से लास्ट डेट को खाली पदों के विरुद्ध स्कूलों में अपनी ज्वाइनिंग नहीं दे सके।

author-image
Rahul Sharma
MP Board का कैसे सुधरेगा रिजल्ट: पोर्टल से हजारों पद गायब, बड़ी संख्या में लास्ट डेट को ज्वाइन नहीं कर पाए अतिथि शिक्षक

हाइलाइट्स

  • खाली पदों पर होनी है अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति
  • 1 से 7 अगस्त तक चलनी थी नियुक्ति की प्रक्रिया
  • पोर्टल में विसंगति के कारण हजारों अतिथि हुए बाहर
Advertisment

MP Guest Teacher Issue: मध्य प्रदेश में बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक लास्ट डेट यानी 7 अगस्त को खाली पदों के विरुद्ध स्कूलों में अपनी ज्वाइनिंग नहीं दे सके।

इसका कारण है कि आनलाइन प्रक्रिया के तहत जिस पोर्टल से इन्हें ज्वाइनिंग देनी थी, उस पोर्टल से हजारों खाली पद गायब हो गए।

जिसके कारण ज्वाइनिंग लेटर अपलोड करने का ऑप्शन ही नहीं आ रहा। शैक्षणिक सत्र शुरु हुए दो महीने पूरे होने को आए हैं।

Advertisment

स्कूलों में शिक्षक है नहीं, ऐसे में सवाल ये है कि MP Board रिजल्ट कैसे सुधरेगा।

खराब रिजल्ट से भी नहीं लिया सबक

सामान्य तौर पर शैक्षणिक सत्र शुरु होने के कुछ दिन बाद ही अतिथि शिक्षकों की खाली पदों पर ज्वाइनिंग हो जाती थी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1821437560758948004

पिछले साल के बिगड़े रिजल्ट के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बार ये प्रक्रिया तेजी से होगी, लेकिन विभाग एक कदम आगे बढ़ते हुए इसमें और देरी कर दी।

Advertisment

नतीजा ये रहा कि अतिथियों को अपनी ज्वाइनिंग के लिए एक महीने से अधिक समय तक लोक शिक्षक संचालनालय यानी डीपीआई के बाहर धरना देना पड़ा।

पोर्टल अपडेशन के नाम पर मजाक

जैसे तैसे जुलाई में आदेश हुआ कि 1 अगस्त से 7 अगस्त तक खाली पदों पर अतिथि शिक्षकों की ज्वाइनिंग कराई जाएगी।

देर से ही सही, लेकिन अतिथियों को लगा कि अब वे दोबारा स्कूल में पढ़ाने जा सकेंगे, लेकिन यहां पोर्टल अपडेशन के नाम पर अतिथियों के साथ ही मजाक हो गया।

Advertisment

ज्वाइनिंग के लास्ट दिन यानी 7 अगस्त को बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षकों को रिक्त पदों पर ज्वाइनिंग नहीं मिल पाई।

जो अतिथि शिक्षक विगत सत्र में कार्यरत थे उनके ज्वाइनिंग लेटर डाउनलोड करने पर लिखा आ रहा है आप विगत सत्र में कार्यरत नहीं थे।

कुछ में लिखा आ रहा है आप मेरिट में नहीं हो, आपको आमंत्रित नहीं किया जा सकता।

कुछ का तो ज्वाइनिंग लेटर अपलोड करने का ऑप्शन ही नहीं आ रहा। हजारों लोगों के पद ही गायब हो गए।

अतिथि शिक्षक जलाएंगे आदेश की होली

अतिथि शिक्षकों ने स्कूल शिक्षा विभाग से मांग की है कि वह 8 अगस्त को पोर्टल अपडेट कर ज्वाइनिंग लेटर दें, नहीं तो ऑफलाइन ही ज्वाइनिंग दे दें।

ऐसा नहीं हुआ तो वह विभाग के विसंगति पूर्ण प्रक्रिया के आदेश की 9 अगस्त को हर जिले में होली जलाएंगे।

अतिथि शिक्षकों ने मांग की है कि जो अतिथि शिक्षक वर्षों की सेवा के बाद सीधी भर्ती, प्रमोशन और ट्रांसफर से बाहर हुए हैं उनको रिक्त पदों पर प्राथमिकता देकर सेवा में लिया जाए।

रिजल्ट खराब तो ठीकरा अतिथियों पर फूटेगा

अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार ने कहा कि आधा सत्र निकलने को है, अभी तक ज्वाइनिंग नहीं दी है।

बाद में खराब परीक्षा परिणाम का ठीकरा अतिथि शिक्षकों पर फोड़ा जाएगा। उनका सेवाकाल नहीं देखेंगे कि उन्होंने दो माह पढ़ाया है या चार माह सेवा दी है।

आज वर्षों की सेवा के बाद भी अतिथि शिक्षक दर दर की ठोकरें खा रहे हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें