/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/capture-22-1.jpg)
भोपाल। प्रदेश में इन दिनों हो रही मूसलाधार बारिश ने तबाही मचाई हुई है। कई जिलों में भारी बारिश के कारण लोगों की जान चली गई। वहीं इस बारिश में अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने राजधानी पहुंचे हैं। यहां पहुंचकर शिवराज सरकार से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है। बारिश के बीच ध्यान आकर्षण करने के लिए अतिथि शिक्षकों ने सरकार से इच्छा मृत्यु देने की भी मांग की है। अतिथि शिक्षक संघ के प्रवक्ता जगदीश शास्त्री व महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अनीता हरचंदानी ने बताया कि गत 15 वर्षों से स्कूली अतिथि शिक्षक अपनी प्रमुख मांग गुरुजी की तर्ज पर स्थायीकरण, बारहमासी वेतन व 62 वर्ष सेवाकाल के लिए संघर्षरत हैं।
इसके लिए समय-समय पर सरकार ने वादा तो किया लेकिन इसे निभाया नहीं गया। ये आंदोलन अतिथि शिक्षक संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में किया जा रहा है। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत व संघ के पदाधिकारी घनश्याम चंद्रवंशी ने कहा कि अतिथि शिक्षक मांगो को लेकर पहुंचे हैं। जिनसे हमारा नाता रहा है। इनकी मांगों को लेकर सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चिंता करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सरकार और विभागीय मंत्री से बात कर इनकी मांगों की निराकरण को लेकर पहल करेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें