Advertisment

अतिथि विद्वानों के लिए शिवराज सरकार ने किया बड़ा ऐलान

अतिथि विद्वानों के लिए शिवराज सरकार ने किया बड़ा ऐलान guest scholars will be able to apply in mp government colleges from march 2 vkj

author-image
deepak
अतिथि विद्वानों के लिए शिवराज सरकार ने किया बड़ा ऐलान

मध्य प्रदेश के अतिथि विद्वानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। शिवराज सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी कॉलेजों में अतिथि विद्वानों के पद भरने का ऐलान किया है। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। विभाग ने इसके लिए कैलेंडर, कार्यक्रम और टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार 2 मार्च से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा और आवेदन की अंतिम दिनांक 20 मार्च रहेगी।

Advertisment

उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार अतिथि विद्वान का पहले ही रजिस्ट्रेशन करा चुके लोगों को फिर से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी, सिर्फ उन्हें पुराने रजिस्ट्रेशन को अपडेट करना होगा। पहले से रजिस्टर्ड उम्मीदवार अपनी प्रोफाइल को कैलेंडर अनुसार बदल सकेंगे। उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी एवं पासवर्ड पहले से दिया गया है। विभाग ने कहा है कि कॉलेज स्तर से प्रोफाइल अपडेट कराने की पूरी जिम्मेदारी उम्मीदवार की होगी।

ये है कैलेंडर

पहले से रजिस्टर्ड कर चुके उम्मीदवार 2 मार्च से 20 मार्च तक प्रोफाइल एडिट कर सकेंगे। नए उम्मीदवारों के लिए आवेदन की तारीख 2 से 20 मार्च तक रहेगी। रजिस्ट्रेशन होने के बाद पहले से और नए रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन का वैरिफिकेशन किया जाएगा। इसके आद कॉलेज वैकेंसी पर चयनित उम्मीदवारों को 23 मार्च से 31 मार्च तक ऑप्शन देगा। मेरिट के अनुसार अतिथि विद्वानों की लिस्ट बनाई जाएगी और कॉलेजों का अलॉटमेंट 4 अप्रैल को होगा। चयनित उम्मीदवारों के अलॉटमेंट के बाद 4 अप्रैल से 8 अप्रैल तक कॉलेज जॉइन करने होंगे।

cm shivraj bhopal news in hindi madhya pradesh bjp shivraj #atithi shikshak MP news madhya pradesh news mp politics bhopal latest news Shivraj Singh Chouhan goverment job mp vidhan sabha BHOPAL NEWS today भोपाल न्यूज़ guest teacher Bhopal jile ke samachar Bhopal ki taja news aaj ki news Bhopal Bhopal ki taja khabar Bhopal news hindi me Bhopal samachar in hindi EMPLOYMENT NEWS Madhya pradesh videos mp videos athithi teacher atithi vidwan news Guest faculty news Madhya Pradesh government colleges MP employment news teacher vacancy अतिथि शिक्षक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें