मध्य प्रदेश के अतिथि विद्वानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। शिवराज सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी कॉलेजों में अतिथि विद्वानों के पद भरने का ऐलान किया है। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। विभाग ने इसके लिए कैलेंडर, कार्यक्रम और टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार 2 मार्च से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा और आवेदन की अंतिम दिनांक 20 मार्च रहेगी।
उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार अतिथि विद्वान का पहले ही रजिस्ट्रेशन करा चुके लोगों को फिर से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी, सिर्फ उन्हें पुराने रजिस्ट्रेशन को अपडेट करना होगा। पहले से रजिस्टर्ड उम्मीदवार अपनी प्रोफाइल को कैलेंडर अनुसार बदल सकेंगे। उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी एवं पासवर्ड पहले से दिया गया है। विभाग ने कहा है कि कॉलेज स्तर से प्रोफाइल अपडेट कराने की पूरी जिम्मेदारी उम्मीदवार की होगी।
ये है कैलेंडर
पहले से रजिस्टर्ड कर चुके उम्मीदवार 2 मार्च से 20 मार्च तक प्रोफाइल एडिट कर सकेंगे। नए उम्मीदवारों के लिए आवेदन की तारीख 2 से 20 मार्च तक रहेगी। रजिस्ट्रेशन होने के बाद पहले से और नए रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन का वैरिफिकेशन किया जाएगा। इसके आद कॉलेज वैकेंसी पर चयनित उम्मीदवारों को 23 मार्च से 31 मार्च तक ऑप्शन देगा। मेरिट के अनुसार अतिथि विद्वानों की लिस्ट बनाई जाएगी और कॉलेजों का अलॉटमेंट 4 अप्रैल को होगा। चयनित उम्मीदवारों के अलॉटमेंट के बाद 4 अप्रैल से 8 अप्रैल तक कॉलेज जॉइन करने होंगे।