Advertisment

Guest Faculty Bharti 2024: छत्‍तीसगढ़ की इस यूनिवर्सिटी में गेस्‍ट फैकल्‍टी की भर्ती, इन विषयों के लिए इंटरव्‍यू इसी माह

Guest Faculty Bharti 2024: छत्‍तीसगढ़ की इस यूनिवर्सिटी में गेस्‍ट फैकल्‍टी की भर्ती, इन विषयों के लिए इंटरव्‍यू इसी माह

author-image
Sanjeet Kumar
Guest Faculty Bharti 2024

CG Guest Faculty Bharti 2024: छत्‍तीसगढ़ के पंडित रविशंकर शुक्‍ल विश्‍वविद्यालय में गेस्‍ट फैकल्‍टी की भर्ती की प्रक्रिया जारी है। इस विवि में पहले भी इंटरव्‍यू हो चुके हैं।

Advertisment

अब इंटरव्‍यू का अगला सत्र 27 अगस्‍त को है। इस दिन अलग-अलग विषयों में अतिथि व्‍याख्‍याताओं की भर्ती के लिए साक्षात्‍कार किया जाएगा।

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने इसको लेकर पूर्व में विज्ञापन जारी किया था। इस नोटिफिकेशन के आधार पर गेस्ट फैकल्टी की भर्ती (Guest Faculty Bharti 2024)  की जा रही है।

यूनिवर्सिटी में गेस्‍ट फैकल्‍टी कामर्स, मैनेजमेंट, रिन्युएबल एनर्जी, जियोलॉजी एवं जैमोलॉजी, सांख्यिकी विषय के अतिथि व्‍याख्‍याताओं की आवश्‍यकता है। जिसके लिए इंटरव्‍यू 27 अगस्‍त को होगा। इसके अलावा 28 अगस्‍त को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं फोटोनिक्स सबजेक्ट में गेस्ट फैकल्टी के लिए इंटरव्यू होगा। ये सभी विषयों के साक्षात्‍कार रविवि के संबंधित अध्ययनशालाओं में होंगे।

Advertisment

जारी किए दिशा-निर्देश

रविवि के द्वारा गेस्‍ट फैकल्‍टी (Guest Faculty Bharti 2024) के लिए बुधवार को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत यूनिवर्सिटी से संबंधित अध्‍ययनशालाओं में जहां गेस्‍ट फैकल्‍टी की जरूरत है। वहां अतिथि व्याख्याता भर्ती को लेकर आवेदन मांगे गए थे। इस प्रोसेस में कुछ विषयों के लिए साक्षात्‍कार पहले हो चुके हैं।

कुछ के लिए पात्र-अपात्र कैंडिडेट्स के लिए लिस्ट जारी की गई है। जबकि कुछ विभागों में इंटरव्यू होना है। साक्षात्कार के लिए जिन कैंडिडेट्स को चिन्हित किया है, उसकी लिस्‍ट रविवि की वेबसाइट http://www.prsuuniv.in/login पर जारी की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: CG Barnawapara Abhyaran: छत्‍तीसगढ़ के बारनवापारा में गूंजेगी बाघों की दहाड़, अधिकारियों ने बताया पूरा प्‍लान

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Govt cg govt news P. Ravi Shankar Shukla University CG Guest faculty Bharti Update Chhattisgarh Guest faculty Vacancy 2024 chhattisgarh Guest faculty vacancy cg Guest faculty vacancy 2024 Guest faculty notification 2024 Guest faculty recruitment in P. Ravi Shankar Shukla University guest faculty recruitment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें