Gudi Padwa 2025 Wishes: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। महाराष्ट्र में इसे बड़े धूमधाम से मनाया जाता है और इसे “गुड़ी पड़वा” कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि का निर्माण किया था। “गुड़ी” शब्द का अर्थ होता है ध्वज, जो भगवान ब्रह्मा के ध्वज से जुड़ा हुआ माना जाता है। जबकि “पड़वा” का अर्थ है प्रतिपदा तिथि।
इस खास अवसर पर अगर आप अपने दोस्तों और प्रियजनों को शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन संदेश लेकर आए हैं। जिस आप व्हॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर दोस्तों को भज कर विश कर सकते हैं।
गुड़ी पड़वा विशेज (Gudi Padwa Wishes in Hindi)
आपकी सभी मनोकामनाएं हो पूरी,
कोई भी चाहत न रहे अधूरी,
सारी खुशियां हो आपके नाम,
यही है नए साल का पैगाम,
हैप्पी गुड़ी पड़वा!
मां दुर्गा का हुआ है आगमन,
नई खुशियों और आशाओं से सजे आपका जीवन,
गुड़ी का त्योहार आपके सपनों में भरे रंग,
बना रहे आपके जीवन में अपनों का संग,
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं !
खुशियों के रंग में रंग जाए आपका जीवन,
दुखों से बहुत दूर रहे आपका आंगन,
गुढीपाढव्याच्या हार्दिक शुभेच्छा !
मराठी नव वर्ष है आया,
अपने साथ ढ़ेर सारी खुशियां है लाया,
इस साल आपके सारे सपने साकार हो,
सुख और समृध्दि से सजा आपका संसार हो,
हैप्पी गुड़ी पड़वा !
गुड़ी पड़वा मैसेज (Gudi Padwa Message in Hindi)
इंद्रधनुषी रंगों से सजे आपका जीवन,
शुभ ध्वनियों से गूंजे आपका आंगन,
नए साल की नई सुबह यही है मंगल कामना,
पूरी हो आपके दिल की हर आकांक्षा, गुड़ी पड़वा की ढ़ेरों शुभकामनाएं!
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश (Gudi Padwa ki Hardik Shubhkamnaye)
सुनहरा सवेरा है आया,
हर ओर आनंद और खुशियां है लाया,
नई यादें बनाने, नए-नए सपने सजाने,
चलें साथ मिलकर लिखने नए तराने,
आपको और आपके पूरे परिवार को गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं !
कुछ उम्मीदें तो कुछ सपने लाया है,
जरा बांहे फैलाकर गले लगाइए, खुशियों से सजा नया साल आया है,
हैप्पी गुड़ी पड़वा 2025 !
अपनों का साथ हो
पूरी आपके दिल की हर मुराद हो
न टूटे आपका कोई भी सपना
न रूठे आपका कोई भी अपना
हर दुआ हो पूरी
कोई चाहत न रहे अधूरी
कुछ ऐसा हो आपके लिए नया साल
मुबारक को आपको गुड़ी पड़वा का त्योहार
रेलवे काउंटर से खरीदी टिकट कैसे ऑनलाइन करें कैंसिल? जानें रिफंड पाने की प्रोसेस
Railway New Rule: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ा बदलाव किया है। अब काउंटर से खरीदे गए ट्रेन टिकटों को भी ऑनलाइन कैंसिल किया जा सकता है। पढ़ने के लिए क्लिक करें