Advertisment

Gudi Padwa 2023: गुड़ी पड़वा पर महाकाल मंदिर में चढ़ेगा ध्वज

Gudi Padwa 2023: गुड़ी पड़वा पर महाकाल मंदिर में चढ़ेगा ध्वज Gudi Padwa 2023: Flag will be hoisted in Mahakal temple on Gudi Padwa sm

author-image
Bansal News
Gudi Padwa 2023: गुड़ी पड़वा पर महाकाल मंदिर में चढ़ेगा ध्वज

उज्जैन। हिन्दू नव वर्ष आने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इसके लिए महाकाल मंदिर में भी तैयार शुरू हो गई है। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 22 मार्च 2023 को गुड़ी पड़वा पर ध्वज चढ़ाया जाएगा। पुजारी कोटितीर्थ कुंड पर सूर्य को अर्घ्य देकर नवसंवत्सर का स्वागत करेंगे। इसके बाद पंचांग का पूजन होगी।

Advertisment

पं. महेश पुजारी ने बताया पृथ्वी के नाभि केंद्र पर स्थित भगवान महाकाल के आंगन में हिंदू नववर्ष का स्वागत धर्म परंपरा के अनुसार होगा। मंदिर के शिखर पर नया ध्वज लगाया जाएगा। ब्रह्म मुहूर्त में पुजारी कोटितीर्थ कुंड के तट पर खड़े होकर सूर्य की पहली किरण को अर्घ्य देंगे। इसके बाद मंदिर के नैवेद्य कक्ष में भगवान चंद्रमौलेश्वर और नए साल के पंचाग की पूजा की जाएगी। पं. महेश पुजारी ने बताया की महाकाल मंदिर में ग्वालियर के पंचांग अनुसार त्यौहार मनाए जाते हैं।

यही वजह है कि हिन्दू नव वर्ष के पहले दिन पंचाग की पूजा की जाती है। उज्जैनी के सम्राट विक्रमादित्य द्वारा स्थापित विक्रम संवत का यह 2080वां वर्ष है। इस संवत्सर का नाम पिंगल संवत्सर रहेगा। पुजारी बाला गुरू ने बताया की ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 22 मार्च को भगवान महाकाल को नीम मिश्रित जल से स्नान कराया जाएगा।

Mahakal Temple mahakal mandir mahakal mandir ujjain Ujjain News in Hindi Latest Ujjain News in Hindi Ujjain Hindi Samachar gudi padwa 2023 kotitirtha kund
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें