Guddu Muslim: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड से शुरू हुई कहानी मुख्य आरोपी अतीक अहमद की हत्या से जहां पर खत्म हुई है वहीं पर कहानी में कुछ और बाकी है जहां पर अभी तक आरोपियों में से एक गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) पकड़ से बाहर है। जिसे लेकर पुलिस को बड़ा अपडेट मिला है जिसमें आरोपी की आखिरी लोकेशन कर्नाटक से मिली है। इसे लेकर यूपी एसटीएफ ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए पकड़ने के लिए निकल गई है।
लोकेशन बार-बार बदल रहा गुड्डू
यहां पर खबर मिल रही है कि, उमेश पाल की हत्या के बाद से असद और गुड्डू के एक साथ फरार होने की खबर मिली थी। जहां पर कुछ दिन पहले ही असद अहमद के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद अब गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन मिल रही है। बता दें कि, गुड्डू मुस्लिम बार-बार लोकेशन बदल रहा है जिसके चलते पुलिस द्वारा माना जा रहा है कि, आरोपी कही विदेश ना भाग जाए। बताया जा रहा है कि, अतीक अहमद का बहुत खास था. उसे बाइक पर बैठकर बम फेंकने में महारत हासिल है. वह इतना शातिर है कि उसे पकड़ना बहुत मुश्किल है।
क्या कहना चाह रहा था अशरफ
आपको बताते चलें कि, गुड्डू मुस्लिम को बम बनाने में माहिर होने की वजह से बम बाज कहा जाता था। उमेश पाल हत्याकांड में उसने ही कई बार बम फेंका था. वह अतीक गैंग का सदस्य रहा है और कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा है। मौत के कुछ देर पहले ही अशरफ ने गुड्डू मुस्लिम को लेकर जिक्र कर रहा था लेकिन गोली का शिकार हो गया। यहां पर खबर है कि, अशरफ गुड्डू मुस्लिम को लेकर कुछ कहना चाहता था। आपको बताते चले कि, 16 अप्रैल की रात माफिया अतीक और भाई अशरफ की तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान दोनों मेडिकल जांच से वापस लौट रहे थे औऱ घटना हो गई । बता दें कि, पहली कोई आपराधिक घटना कैमरे में कैद हुई है।