Advertisment

Guddu Muslim: आखिर कहां छिपा है अतीक का गुर्गा ! नासिक से कर्नाटक पहुंची UP STF की टीम

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड से शुरू हुई कहानी मुख्य आरोपी अतीक अहमद की हत्या से जहां पर खत्म हुई है वहीं पर कहानी में कुछ और बाकी है जहां पर अभी तक आरोपियों में से एक गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) पकड़ से बाहर है।

author-image
Bansal News
Guddu Muslim: आखिर कहां छिपा है अतीक का गुर्गा ! नासिक से कर्नाटक पहुंची UP STF की टीम

Guddu Muslim: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड से शुरू हुई कहानी मुख्य आरोपी अतीक अहमद की हत्या से जहां पर खत्म हुई है वहीं पर कहानी में कुछ और बाकी है जहां पर अभी तक आरोपियों में से एक गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) पकड़ से बाहर है। जिसे लेकर पुलिस को बड़ा अपडेट मिला है जिसमें आरोपी की आखिरी लोकेशन कर्नाटक से मिली है। इसे लेकर यूपी एसटीएफ ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए पकड़ने के लिए निकल गई है।

Advertisment

लोकेशन बार-बार बदल रहा गुड्डू

यहां पर खबर मिल रही है कि, उमेश पाल की हत्या के बाद से असद और गुड्डू के एक साथ फरार होने की खबर मिली थी। जहां पर कुछ दिन पहले ही असद अहमद के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद अब गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन मिल रही है। बता दें कि, गुड्डू मुस्लिम बार-बार लोकेशन बदल रहा है जिसके चलते पुलिस द्वारा माना जा रहा है कि, आरोपी कही विदेश ना भाग जाए। बताया जा रहा है कि, अतीक अहमद का बहुत खास था. उसे बाइक पर बैठकर बम फेंकने में महारत हासिल है. वह इतना शातिर है कि उसे पकड़ना बहुत मुश्किल है।

क्या कहना चाह रहा था अशरफ

आपको बताते चलें कि, गुड्डू मुस्लिम को बम बनाने में माहिर होने की वजह से बम बाज कहा जाता था। उमेश पाल हत्याकांड में उसने ही कई बार बम फेंका था. वह अतीक गैंग का सदस्य रहा है और कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा है। मौत के कुछ देर पहले ही अशरफ ने गुड्डू मुस्लिम को लेकर जिक्र कर रहा था लेकिन गोली का शिकार हो गया। यहां पर खबर है कि, अशरफ गुड्डू मुस्लिम को लेकर कुछ कहना चाहता था। आपको बताते चले कि, 16 अप्रैल की रात माफिया अतीक और भाई अशरफ की तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान दोनों मेडिकल जांच से वापस लौट रहे थे औऱ घटना हो गई । बता दें कि, पहली कोई आपराधिक घटना कैमरे में कैद हुई है।

UP News UP POLICE Karnataka UP STF atiq ahmed umesh pal murder case guddu muslim
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें