Advertisment

Gud Kheer Recipe: छठ के खरना के दिन इस तरह बनाएं गुड़ की खीर, यहां है बनाने की आसान रेसिपी

छठ महापर्व के दूसरे दिन को खरना होता है, इसी दिन छठ व्रति पूरे दिन निर्जला उपवास करके शाम को गुड़ का खीर 'रसियाव' बनाती हैं।

author-image
Bansal news
Gud Kheer Recipe: छठ के खरना के दिन इस तरह बनाएं गुड़ की खीर, यहां है बनाने की आसान रेसिपी

Gud Kheer Recipe: छठ महापर्व का आरंभ होने वाला है। वैसे तो यह त्योहार मुख्य तौर पर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है। इस त्योहार की तैयारी दिवाली के बाद से ही शुरू हो जाती है। वैसे तो यह त्योहार मुख्य तौर पर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है।

Advertisment

छठ में प्रकृति की पूजा की जाती है और व्रती उगते और डूबते डुए सूर्य को अर्घ्य देकर उनकी आराधना करती हैं। यह त्योहार दिवाली के 6 दिन बाद मनाया जाता है। छठ त्योहार का पहला दिन यानी नहाय-खाय का होता है ।

दूसरे दिन को खरना होता है, इसी दिन छठ व्रति पूरे दिन निर्जला उपवास करके शाम को गुड़ का खीर 'रसियाव' बनाती हैं। रसियाव छठी मईया को अर्पण करे बाद बाद व्रति प्रसाद के रूप में इसका ग्रहण करती है ।

तो आइए जानते हैं यह पेसाद कैसे बनाया जाता है:

रसियाव (गुड़ की खीर) बनाने के लिए चाहिए यह सामग्री

--चावल

--गुड़

--दूध

--बादाम

--काजू

--किशमिश

--इलायची पाउडर

रसियाव (गुड़ की खीर) बनाने की विधि

गुड़ की खीर बनाने के लिए सबसे पहले गुड़ को बारीक तोड़ लें. इसके बाद मेवे को बारीक काट लें.

Advertisment

चावल धोकर रख दें. अब गैस पर बड़ा बर्तन रख दें और उसमें दूध डालें.

इसके बाद जब दूध में उबाल आ जाएं तो इसमें चावल डाल दें.

अब गैस का आंच कम करके इसे चलाते रहें.

फिर थोड़ी देर बाद पानी और गुड़ डालकर इसे गर्म होने दें.

जब गुड़ खीर में मिल जाएं तो गैस बंद कर दें.

ऊपर से मेवा डालकर इसे मिक्स कर दें.

आखिर में गुड़ को छलनी से छानकर इसे खीर में मिला दें.

आपकी गुड़ की खीर यानी रसियाव तैयार है.

ये भी पढ़ें:

CG Election 2023: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 100 से ज्यादा नक्सली ड्रोन कैमरे में कैद

Motivational Quotes For Students: विद्यार्थी अपने जीवन में जरूर रखें इन बातों का ध्यान, ये कोट्स करेंगे मदद

Khopa Dham Surajpur: इस गांव में देवता नहीं दानव की होती है पूजा, अर्जी लगाकर प्रत्याशी भी कर रहे जीत की आस

Advertisment

CG Elections 2023: कांग्रेस ने राजा योगेश्वर राज सिंह को किया निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप

MP Elections 2023: मुद्दे गायब, प्रचार से बनेगी सरकार?, 10 दिन में बदलेगा जनता का मूड?/

Gud Kheer Recipe, Chhath Puja 2023, Chhath Puja, गुड़ की खीर, How to Make Gud Kheer, Recipe, Food Recipe, Recipe In India, Gud Kheer, Chhath Puja Food Recipe, Festival Food Recipe

Advertisment
chhath puja recipe food recipe Chhath Puja 2023 Recipe In India Festival Food Recipe Chhath Puja Food Recipe Gud Kheer Gud Kheer Recipe How to Make Gud Kheer गुड़ की खीर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें