guna sp transfer : गुना एसपी पर गिरी गाज,आरोपियों ने दिया था पुलिस को चकमा

guan sp transfer : गुना एस पी पर गिरी गाज,आरोपियों ने दिया था पुलिस को चकमा..

guna sp transfer : गुना एसपी पर गिरी गाज,आरोपियों ने दिया था पुलिस को चकमा

भोपाल: गुना SP राजीव कुमार मिश्रा पर काले हिरण मामले में सही से काम ने करने को लेकर गाज गिरी है। गृह-विभाग ने आदेश जारी करते हुए उन्हें गुना एसपी पद से हटाते हुए पुलिस मुख्यालय भोपाल में पुलिस महानिरीक्षक बना दिया है।गौरतलब हो कि काले हिरण कांड में 3 पुलिसकर्मियों के हत्या के आरोपियों में 2 आरोपियों ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।guna sp transfer

आदेश-

publive-image

सरेंडर का मामला

मध्यप्रदेश के गुना(guna black deer case) जिले में हुए काले हिरण मामले में काले हिरण शिकार मामले में 2 आरोपियों ने सरेंडर कर दिया है।आपको बता दें आरोपी विक्की और गुल्लू खान ने किया कोर्ट में सरेंडर प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में सरेंडर किया है।गौरतलब हो कि हमले में 3 पुलिसकर्मी  शहीद हुए थे।आपको बता दें कि पुलिस ने कोर्ट में पहुंचने से पहले आरोपियों को पकड़ने की तैयारी की थी लेकिन आरोपियों ने पुलिस को चकमा देकर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मुनेंद्र सिंह वर्मा के कोर्ट में किया सरेंडर कर दिया।

पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें-

[caption id="attachment_126555" align="alignnone" width="379"]guna sp transferguna sp transfer-watch video
[/caption]

guna black deer case:3 पुलिसवालों के हत्यारों ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में किया सरेंडर,देखती रह गई पुलिस

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article