Advertisment

GT vs MI Dream11 Prediction: अहम मुकाबले में आमने-सामने गुजरात और मुंबई, जानिए ड्रीम11 प्रेडिक्शन और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

GT vs MI Dream11 Prediction IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के नौवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था और अब वे जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी।

author-image
Shashank Kumar
GT vs MI Dream11 Prediction

GT vs MI Dream11 Prediction

GT vs MI Dream11 Prediction IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के नौवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था और अब वे जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी।

Advertisment

GT और MI के पहले मैच का हाल

गुजरात टाइटंस

पंजाब किंग्स के खिलाफ 244 रन का पीछा करते हुए 11 रन से हार गई। साई सुदर्शन (74 रन, 41 गेंद) और जोस बटलर (50) ने संघर्ष किया लेकिन टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।

मुंबई इंडियंस

चेन्नई सुपर किंग्स से 4 विकेट से हारी। उनकी बल्लेबाजी फ्लॉप रही और सिर्फ 155 रन बना सकी। विग्नेश पुथुर (3/32) ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया।

[caption id="attachment_785248" align="alignnone" width="1080"]GT VS MI IPL 2025 GT VS MI IPL 2025[/caption]

Advertisment

GT vs MI मैच डिटेल्स (Match Details)

इवेंटडिटेल्स
मैचगुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस
तारीख और दिन29 मार्च 2025 (शनिवार)
समय7:30 PM (IST)
स्थाननरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
टॉस7:00 PM
लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast)स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming)जियो हॉटस्टार

GT vs MI ड्रीम11 प्रेडिक्शन (Dream11 Prediction Fantasy Team)

गुजरात टाइटंस का घरेलू मैदान होने की वजह से वे इस मुकाबले में फेवरेट माने जा रहे हैं। अहमदाबाद में GT ने मुंबई इंडियंस को हर बार हराया है और इस बार भी उन्हें जीत का दावेदार माना जा रहा है। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में गेंदबाजी में कमजोर नजर आ रही है।

शनिवार यानी 29 मार्च को खेले जाने वाली गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) मैच के लिए दो फैंटेसी टिमें बनाई गई है, जिसे आप अपने ड्रीम-11 के फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकतें हैं। लेकिन, इससे पहले कृपया इसे अपनी ओर से जांच लें।

Advertisment

Grand League Team for GT vs MI Dream11 Prediction

  • विकेटकीपर: जोस बटलर, रयान रिकेलटन
  • बल्लेबाज:सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, शेरफेन रदरफोर्ड
  • ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, विल जैक्स
  • गेंदबाज: राशिद खान, आर साई किशोर
  • कप्तान:सूर्यकुमार यादव
  • उपकप्तान: जोस बटलर

[caption id="attachment_785249" align="alignnone" width="1062"]Grand League Team for GT vs MI Dream11 Prediction Grand League Team for GT vs MI Dream11 Prediction[/caption]

Small League Team for GT vs MI Dream11 Prediction

  • विकेटकीपर: जोस बटलर, रयान रिकेलटन
  • बल्लेबाज:रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा
  • ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, विल जैक्स
  • गेंदबाज: राशिद खान, आर साई किशोर
  • कप्तान:साई सुदर्शन
  • उपकप्तान: शुभमन गिल
Advertisment

[caption id="attachment_785250" align="alignnone" width="1107"]Small League Team for GT vs MI Dream11 Prediction Small League Team for GT vs MI Dream11 Prediction[/caption]

GT vs MI: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (Head to Head)

कुल मैच खेलेगुजरात टाइटंस जीतेमुंबई इंडियंस जीतेGT का उच्चतम स्कोरMI का उच्चतम स्कोरGT का न्यूनतम स्कोरMI का न्यूनतम स्कोर
532233218168152

गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सभी 3 मुकाबले जीते हैं। यह आंकड़ा GT के पक्ष में जा सकता है, क्योंकि MI इस मैदान पर खेलने की आदि नहीं है।

संभावित प्लेइंग XI और इम्पैक्ट प्लेयर्स (Predicted Playing XIs)

गुजरात टाइटंस (GT): शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अर्शद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज

इम्पैक्ट प्लेयर: प्रसिद्ध कृष्णा

मुंबई इंडियंस (MI): रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू

इम्पैक्ट प्लेयर: विग्नेश पुथुर

Disclaimer: ड्रीम11 टीम बनाते समय हमेशा खिलाड़ियों के फॉर्म और मैच की परिस्थितियों का ध्यान रखें। यह ड्रीम11 टीम लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और विचार पर आधारित है। अपनी प्रेडिक्शन करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें। 

IPL match cricket news Hardik Pandya mumbai indians Shubman Gill t20 cricket gujarat titans dream11 prediction GT VS MI IPL 2025 GT vs MI Playing11
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें