GT vs CSK Dream11 Prediction IPL 2025, Gujarat Titans and Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 का 67वां मुकाबला रविवार, 25 मई को दोपहर 3:30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस जहां पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर काबिज है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स का यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अलग-अलग मायने रखता है – गुजरात के लिए प्लेऑफ में टॉप-2 की दावेदारी को मजबूत करना, और चेन्नई के लिए इस सीजन को सम्मानजनक तरीके से समाप्त करना।
GT vs CSK: गुजरात की जीतों का कारवां, प्लेऑफ में पहले ही एंट्री
गुजरात टाइटंस ने इस सीजन अब तक 13 में से 9 मुकाबले जीते हैं और 19 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है। टीम ने MI, RCB, SRH, RR, DC, KKR जैसी दिग्गज टीमों को दो-दो बार हराया है। साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ी टीम के स्टार परफॉर्मर बनकर उभरे हैं जिन्होंने अब तक 638 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप अपने नाम की है। श्रेयस अय्यर और शाहरुख खान जैसे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने भी अहम मौकों पर रन बनाकर टीम की जीत में योगदान दिया है।

CSK का टूटा मनोबल, आखिरी मैच में इज्जत बचाने की कोशिश
चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 बेहद खराब रहा। अब तक खेले गए 13 मुकाबलों में टीम ने सिर्फ 3 में जीत दर्ज की है और 10 मैचों में करारी हार झेली है। टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है और यह उनका आखिरी मैच होगा। ऐसे में एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चाहेगी कि इस मुकाबले में जीत दर्ज कर अपने फैंस को एक आखिरी मुस्कान दे।
GT vs CSK Dream11 Prediction: किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
Dream11 फैंटेसी टीम बनाने वालों के लिए GT की ओर से साई सुदर्शन, शुबमन गिल, शाहरुख खान अहम विकल्प होंगे। वहीं CSK की ओर से नूर अहमद, डेवाल्ड ब्रेविस और अयुष माटरे जैसे नाम टीम को संतुलन दे सकते हैं। नूर अहमद ने इस सीजन 21 विकेट चटकाए हैं और पर्पल कैप की दौड़ में हैं।
GT vs CSK Dream11 Prediction (ड्रीम11 प्रेडिक्शन)
रविवार यानी 25 मई को खेले जाने वाली गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मैच के लिए दो फैंटेसी टिमें बनाई गई है, जिसे आप अपने ड्रीम-11 के फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकतें हैं। लेकिन, इससे पहले कृपया इसे अपनी ओर से जांच लें।
Grand League Team for GT vs CSK Dream11 Prediction

Small League Team for GT vs CSK Dream11 Prediction

GT vs CSK Pitch & Weather Report
अहमदाबाद में गर्मी अपने चरम पर रहेगी और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाएगा। वहीं नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को मदद करती है लेकिन अगर बॉल थोड़ी रुककर आए तो स्पिनर और स्लो बॉलिंग वाले पेसर घातक साबित हो सकते हैं।
GT vs CSK संभावित प्लेंइंग11
गुजरात टाइटंस की संभावित XI: शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, कगिसो रबाडा, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा (इम्पैक्ट प्लेयर)
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित XI: डेवोन कॉनवे, आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, एमएस धोनी (कप्तान) (विकेटकीपर), अंशुल कंभोज, खलील अहमद, नूर अहमद, मथीशा पथिराना (इम्पैक्ट प्लेयर)
ये भी पढ़ें : MI vs DC Dream11 Team: सूर्यकुमार यादव या केएल राहुल किसे बनाएं कप्तान? जानिए पिच रिपोर्ट, मौसम, हेड टू हेड और ड्रिम11 टीम
GT vs CSK: किसके सिर सजेगा जीत का ताज?
जहां गुजरात टाइटंस एक संतुलित, फॉर्म में चल रही टीम है और हर विभाग में मजबूत नजर आ रही है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स अपनी सबसे कमजोर स्थिति में है। ऐसे में GT इस मुकाबले में भारी नजर आती है। एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि GT इस मुकाबले को जीतकर टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
Disclaimer: ड्रीम11 टीम बनाते समय हमेशा खिलाड़ियों के फॉर्म और मैच की परिस्थितियों का ध्यान रखें। यह ड्रीम11 टीम लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और विचार पर आधारित है। अपनी प्रेडिक्शन करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें।
ये भी पढ़ें : PBKS vs DC Dream11 Team: टॉप 2 की रेस में पंजाब, दिल्ली देगी चुनौती जानिए; पिच रिपोर्ट, मौसम, हेड टू हेड और ड्रीम11