Advertisment

दिल्ली की पान मसाला विनिर्माता कंपनी की 830 करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी चोरी पकड़ी गयी

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) केंद्रीय जीएसटी अधिकारियों ने एक यहां अवैध पान मसाला निर्माण इकाई द्वारा 830 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का पता लगाया है। इस संबंध में एक व्यक्ति को उसकी संलिप्तता के लिये गिरफ्तार किया गया है। एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गयी।

Advertisment

बयान में कहा गया कि कंपनी ने बिना किसी पंजीकरण के और शुल्क भुगतान के गुटखा / पान मसाला / तम्बाकू उत्पादों की आपूर्ति की। इस तरह से कंपनी ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की चोरी की।

केंद्रीय कर आयुक्त कार्यालय (पश्चिमी दिल्ली) ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘निर्माता के परिसर में तलाशी के आधार पर यह पाया गया कि परिसर में एक गोदाम, मशीनों, कच्चे माल और निर्मित उत्पादों द्वारा गुटखा / पान मसाला / तंबाकू उत्पाद का अवैध निर्माण चल रहा था।’’

बयान में कहा गया कि लगभग 65 मजदूर अवैध कारखाने में काम करते पाये गये।

तलाशी में तैयार गुटखा और कच्चे माल जैसे चूना, सादा कत्था, तंबाकू के पत्ते आदि की जब्ती हुई, जिनकी कीमत लगभग 4.14 करोड़ रुपये आंकी गयी।

Advertisment

बयान के अनुसार, ‘‘सबूतों के आधार पर जब्त किए गए स्टॉक और दर्ज इकबालिया बयानों से 831.72 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता चला है। आगे की जांच जारी है।’’

बयान में कहा गया कि इस कंपनी द्वारा विभिन्न राज्यों में गुटखे के तैयार उत्पाद की आपूर्ति की जा रही थी।

भाषा सुमन रमण

रमण

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें