Advertisment

GST Roti And Paratha : अब रोटी और पराठे पर लगेगा GST , देना होगा इतना टैक्स, जानिए

author-image
deepak
GST Roti And Paratha : अब रोटी और पराठे पर लगेगा GST , देना होगा इतना टैक्स, जानिए

GST Roti And Paratha : महंगाई के इस दौर में आम जनता पर एक और मार पड़ी है। अब रोटी और पराठे (GST Roti And Paratha) के शौकिनों को अपनी जेब ढीली करनी होगी। दरअसी, अब लोगों को रोटी और पराठे (GST Roti And Paratha) पर भी जीएसटी देना होगा। लोगों को रोटी पर 5 फीसदी और पराठे (GST Roti And Paratha) पर 18 फीसदी टैक्स देना होगा। यह फैसला करीब 20 महीनों पर बाद आया है। फैसले के अनुसार अब रोटी पर 5 फीसदी जीएसटी (GST Roti And Paratha)  और पराठे पर 20 फीसदी जीएसटी देना होगा।

Advertisment

खबरों के अनुसार गुजरात अपीलेट अथॉरिटी फॉर एडवांस रूलिंग ने वाडीलाला इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एक विवाद में यह फैसला सुनाया है। फैसले पर कहा है कि फ्रोजेन परांठे और रोटी (GST Roti And Paratha) में इस्‍तेमाल होने वाले उत्‍पादों में काफी अंतर है, लिहाजा इस पर जीएसटी की दरें अलग-अलग होनी चाहिए। इससे पहले वाडीलाल इंडस्‍ट्रीज ने भी इसी दावे के साथ पराठे (GST Roti And Paratha) पर 18 फीसदी जीएसटी लगाने की मांग की थी। इस विवाद पर महारष्ट्र की अथॉरिटी ऑफ एडवांस रूलिंग ने साल 2018 में एक फैसला सुनाया था। जिसमें कहा था कि देश में रोटी या चपाती (GST Roti And Paratha) को अलग-अलग नाम से जाना जाता है, लेकिन इसका नाम बदल जाने भर से इस पर जीएसटी अलग-अलग दरें नहीं लगा सकते।

इसलिए लगाई जीएसटी (GST Roti And Paratha) 

पराठे और रोटी पर जीएसटी (GST Roti And Paratha)  लगाने के पीछे यह दलील थी कि रोटी और पराठे में मुख्य तौर पर आटा ही इस्तेमाल होता है, लेकिन गुजरात अपीलेट अथॉरिटी का यह मानना है कि पराठे और रोटी में काफी अंतर है जिस वजह से पराठे और रोटी (GST Roti And Paratha)  पर एक समान टैक्स नहीं लगाया जा सकता है। लिहाजा पराठे (GST Roti And Paratha)  पर 18 फीसदी के हिसाब से टैक्स लगाया जा रहा है।

gst जीएसटी aar roti and paratha all about gst on paratha Appellate Authority for Advance Ruling different gst on parathas frozen paratha to be charged 18% gst goods and service tax gst goods and service tax Gst On Paratha gst on parathas GST On Roti gst on roti and paratha gst on roti vs paratha GST Roti And Paratha karnataka aar roti paratha malabar paratha paratha paratha gst paratha gst news paratha is not roti paratha not roti paratha pr gst parathas parotha roti and paratha roti not paratha roti paratha roti pratha roti vs paratha roti vs paratha karnataka tax authorities पराठे पर जीएसटी रोटी पर जीएसटी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें