Advertisment

GST Farmers Benefit: जीएसटी दर कम होने से किसानों को मिली बड़ी राहत, शिवराज ने बताया- अब क्या-क्या मिलेंगे फायदे?

GST Farmer Benefits किसानों को GST सुधार से बड़ी राहत, ट्रैक्टर पर 65 हजार की बचत। कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बताया फायदे।

author-image
Bansal news
GST Farmers Benefit: जीएसटी दर कम होने से किसानों को मिली बड़ी राहत, शिवराज ने बताया- अब क्या-क्या मिलेंगे फायदे?

हाइलाइट्स

  • कृषि उपकरणों पर GST घटने से किसानों को बड़ी राहत

  • ट्रैक्टर पर अब 65 हजार रुपये तक की बचत होगी

  • दूध, दही और घी पर GST हुई कम, पशुपालकों को फायदा

Advertisment

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किए गए जीएसटी (GST) सुधार किसानों के लिए ऐतिहासिक राहत साबित होंगे। भोपाल में शनिवार (06 सितंबर) को मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि कृषि उपकरणों में जीएसटी घटाकर पांच प्रतिशत की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से ही ऐलान किया था कि आम जनता और किसानों को जीवन की कठिनाइयों से मुक्त करने के लिए जीएसटी सुधार लागू किए जाएंगे। अब इन सुधारों के असर से खेती-किसानी की लागत घटेगी और उत्पादन बढ़ेगा।

किसानों के लिए लागत कम, मुनाफा ज्यादा

कृषि मंत्री ने बताया कि जीएसटी दरों में कमी आने से कृषि उपकरण सस्ते हो गए हैं। ट्रैक्टर पर किसानों को अब लगभग 65 हजार रुपए तक की बचत होगी। इसी तरह धानरोपण यंत्र पर 15,400 रुपए, थ्रेसर पर 14,000 रुपए और घास काटने की मशीन पर 5,400 रुपए तक का फायदा होगा। तमाम कृषि उपकरणों की दरें कम होने से छोटे किसान भी इन्हें कम पैसों पर किराए पर लेकर उपयोग कर सकेंगे।

सामानपहले GSTअब GST
ट्रैक्टर के टायर, पार्ट्स18%5%
ट्रैक्टर, जुताई/बुवाई/कटाई की मशीनें12%0%
बायो-पेस्टिसाइड, माइक्रो न्यूट्रिएंट्स, ड्रिप सिंचाई सिस्टम12%5%
लकड़ी, मार्बल, ग्रेनाइट12%5%
कंस्ट्रक्शन के सामान12%5%
Advertisment

इंटीग्रेटेड फार्मिंग पर जोर

शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से कहा कि वे केवल खेती तक सीमित न रहें बल्कि इंटीग्रेटेड फार्मिंग अपनाएं। इसमें मछली पालन, पशुपालन, मधुमक्खी पालन, भेड़-बकरी पालन और पोल्ट्री फार्मिंग जैसे काम शामिल हैं। उनका कहना है कि खेती के साथ इन गतिविधियों को जोड़ने से किसान की आमदनी दोगुनी हो सकती है।

ये भी पढ़ें- रायपुर में फर्जी पुलिसकर्मी आशीष घोष बेनकाब: ट्रांसफर-पोस्टिंग का धंधा, अफसरों से नजदीकी और करोड़ों की वसूली का खुलासा

लखपति दीदी योजना को मिलेगा बल

कृषि मंत्री ने कहा कि जीएसटी कम होने से महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप्स को सीधा फायदा होगा। लखपति दीदियों (Lakhpati Didis) का मुनाफा बढ़ेगा और वे अपने बिजनेस को और आगे बढ़ा सकेंगी। इससे ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

Advertisment

डेयरी और खाद्य उत्पादों पर राहत

किसानों के लिए राहत की बड़ी घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि दूध, दही, पनीर और घी पर जीएसटी कम कर दिया गया है और कई डेयरी पदार्थों जैसे दूध और पनीर पर जीएसटी जीरो भी कर दिया गया है। इससे पशुपालन करने वाले किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। उर्वरक के कच्चे माल पर भी जीएसटी घटाई गई है, जिससे खाद की कीमतें कम होंगी और उत्पादन लागत घटेगी। फल और सब्जियों की प्रोसेसिंग और कोल्ड स्टोरेज सेवाओं पर भी दरें घटाने से किसानों को अधिक मुनाफा मिलेगा।

सामानपहले GSTअब GST
पैकेज्ड UHT दूध, पनीर, रोटी, पराठा5%0%
घी, मक्खन12%5%
नूडल्स, पास्ता, नमकीन, सॉस, भुजिया, मिक्चर, चॉकलेट12%5%
चीनी, सिरप, टॉफी, कैंडी12%5%
बिना फ्लेवर का पैकेज्ड मिनरल वॉटर18%5%

सौर ऊर्जा और ग्रामीण विकास को बढ़ावा

कृषि मंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा (Solar Energy) उपकरणों पर जीएसटी घटने से किसानों को खेती में आधुनिक तकनीक जोड़ने का अवसर मिलेगा। इससे बिजली खर्च कम होगा और उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। वहीं सीमेंट और लोहे पर घटाई गई दरों से ग्रामीण भारत में घर बनाने की लागत कम होगी और प्रधानमंत्री आवास योजना को गति मिलेगी।

Advertisment

खाद की नहीं है कोई कमी

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जहां फसलों को नुकसान हुआ है, वहां जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे निरीक्षण कराकर प्रभावित किसानों को मुआवजा प्रदान करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि देश में उर्वरकों (फर्टिलाइजर) की कोई कमी नहीं है, बल्कि समस्या केवल वितरण व्यवस्था में है और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मध्य प्रदेश में किसानों की संख्या में कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि खेती के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी प्रगति करनी होगी, हालांकि किसानों की संख्या पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है।

पीएम मोदी के प्रयासों को दिया श्रेय

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी की सोच है कि कोई भी आम आदमी और किसान कठिनाई में न रहे। जीएसटी सुधार इसी विजन का हिस्सा हैं। इन सुधारों से किसानों को आर्थिक ताकत मिलेगी और भारत की अर्थव्यवस्था और अधिक मजबूत बनेगी।

MP Rain Alert: भदभदा डैम के खोले गए गेट, मध्यप्रदेश में भारी बारिश से हालात बिगड़े, 12 जिलों में अलर्ट

मध्यप्रदेश में मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव (Active) होने के कारण एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं। शनिवार को राजधानी भोपाल में सुबह से लगातार तेज बारिश हो रही है। इंदौर के अम्मार नगर, खजराना इलाके में नाले किनारे बना तीन मंजिला मकान गिर गया। वहीं, राजगढ़, नीमच पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

GST reforms India farmers benefit GST Shivraj Singh Chouhan GST tractor price reduced agriculture equipment GST dairy products GST free Modi government farmers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें